18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीकापट्टी आकर एक साथ दो जिलों पूर्णिया और कटिहार को मुख्यमंत्री देंगे सौगात

रूपौली : पूर्णिया-कटिहार की सीमा पर बसे टीकापट्टी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम से दोनों जिले को सौगात मिलने के आसार हैं. फिलहाल, दोनों जिले के प्रशासन की ओर से अपने-अपने क्षेत्र में टीकापट्टी को सजाया-संवारा जा रहा है. जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. पूर्णिया-कटिहार की सीमा होने के […]

रूपौली : पूर्णिया-कटिहार की सीमा पर बसे टीकापट्टी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम से दोनों जिले को सौगात मिलने के आसार हैं. फिलहाल, दोनों जिले के प्रशासन की ओर से अपने-अपने क्षेत्र में टीकापट्टी को सजाया-संवारा जा रहा है. जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. पूर्णिया-कटिहार की सीमा होने के कारण दोनों जिले के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में तैयारी में जुटे हैं.

गुरुवार को पूर्णिया के जिलाधिकारी राहुल कुमार और कटिहार की जिलाधिकारी पूनम कुमारी ने अपने जिलांतर्गत तैयारी का जायजा लिया. जानकारी के मुताबिक, टीकापट्टी में जहां पूर्णिया जिलांतर्गत मुख्यमंत्री की सभा होगी, वहीं कटिहार जिलांतर्गत शहीद की प्रतिमा के अनावरण मुख्यमंत्री करेंगे.
टीकापट्टी में ही नाइट हॉल्ट कर रहे वरीय अधिकारी : रूपौली. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिले के कई वरीय पदाधिकारी टीकापट्टी में ही नाइट हॉल्ट कर रहे हैं.
रात में भी गांधी सदन एवं उच्च विद्यालय में वरीय पदाधिकारी अद्यतन कार्य प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं. इधर, गांधी सदन के संपर्क पथ के निर्माण का काम चल रहा है. वहीं अनुमंल पदाधिकारी राजेश्वरी पांडेय, एसडीपीओ प्रेम सागर, थाना अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा टीकापट्टी में सड़क किनारे के अतिक्रमण हटवाते देखे गये. मौके पर प्रमुख रेखा देवी, मुखिया शांति देवी सहित सभी जनप्रतिनिधि सहयोग में जुटे हैं.
पुराना गौरव हासिल होने की जगी आस : रूपौली. टीकापट्टी के बहुचर्चित कालिका हिंदी नाट्य समिति को भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दौरे से काफी आस है. फिलहाल, यह रंगमंच अपने उद्धारक की बाट जोह रहा है. टीकापट्टी का रंगमंच बहुत ही ऐतिहासिक मंच है. इसकी स्थापना सन 1915 में हुई थी.
इलाके के बुजुर्ग बताते हैं कि टीकापट्टी के इस रंगमंच पर देश के कई बड़े क्रांतिकारी आजादी के लिए आह्वान करते थे. नाटक के जरिये अवाम को आजादी और राष्ट्रवाद की अहमियत समझाते. इस मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री ने लगभग 15 वर्षों तक हास्य कलाकार के रूप में अभिनय किया.
वहीं अमर कथाशिल्पी फनीश्वरनाथ रेणु ने महिला कलाकार की भूमिका कई बार अदा की. वही जाने माने क्रांतिकारी स्व सूर्यनारायण मंडल, स्व. दीपनरायण मंडल, स्व. गणेश प्रदेशी, स्व. धिरेन्द्र मंडल, स्व धनिक लाल प्रेमी, स्व राम नारायण तूफान, स्व मंटू साह, स्व कृपाली साह ने इस रंगमंच के माध्यम से आजादी के संघर्ष का ताना-बाना बुना. मुखिया शांति देवी बताती हैं कि 26.3.18 को टीकापट्टी कालिका नाट्य समिति का शताब्दी समारोह मनाया गया था.
डीएम ने की समीक्षा बैठक
पूर्णिया/रूपौली. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान विकास मेला का भी आयोजन किया जायेगा. इसमें कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, भूमि समेत विभिन्न विभागों और सरकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉल भी लगाये जायेंगे. विकास मेला के स्वरूप को लेकर प्रशासन आंतरिक तौर पर मंथन कर रहा है.
गुरुवार को जिलाधिकारी राहुल कुमार ने उच्च विद्यालय टीकापट्टी में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की एवं आवश्यक निर्देश दिये. इसके पहले डीएम ने मंच व पंडाल की बनावट को लेकर स्थल निरीक्षण के दौरान बिंदुवार निर्देश दिये. डीएम ने हेलीपैड निर्माण का भी जायजा लिया. डायट छात्रावास बंद रहने पर कटिहार डीएम ने जतायी नाराजगी
रूपौली. कटिहार डीएम पूनम ने शहीद सूर्यनारायण मंडल स्मारक के निर्माण कार्य का जायजा लिया. वहीं टीकापट्टी डायट सेंटर पहुंच कर वहां की व्यवस्था की जानकारी ली. इसी क्रम में डायट छात्रावास बंद रखे जाने की बात सामने आयी. इसपर डीएम ने काफी नाराजगी जाहिर की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें