31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व में भी न्यायिक दंडाधिकारी के आवास को निशाना बना चुके हैं चोर

कटिहार : जिले की सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए सोमवार को न्यायिक दंडाधिकारी रेहान राजा एवं ट्रेजरी आफिसर संजय सिंह के सरकारी आवास में चोरी की घटना कोई नहीं घटना नहीं है. इसके पूर्व भी न्यायिक दंडाधिकारी के आवास में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. सबसे ब़डी बात यह है कि इनके […]

कटिहार : जिले की सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए सोमवार को न्यायिक दंडाधिकारी रेहान राजा एवं ट्रेजरी आफिसर संजय सिंह के सरकारी आवास में चोरी की घटना कोई नहीं घटना नहीं है. इसके पूर्व भी न्यायिक दंडाधिकारी के आवास में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. सबसे ब़डी बात यह है कि इनके आवास में सुरक्षाकर्मी भी तैनात रहते है. बावजूद चोरों का दुस्साहस की चोरी की घटना को बड़ी आसानी से अंजाम देकर निकलते बनता है. वर्ष पूर्व मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनिल कुमार छुट्टी में अपने घर गये हुए थे.

घर के बाहरी भाग की ओर सुरक्षा बल भी तैनात थे. बावजूद चोरों ने घर के पीछे चोरी की वारदात को बड़ी आसानी से अंजाम दिया था. उक्त मामले में तत्कालिन एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन छुट्टी पर थे. पूर्णिया एसपी अमित कुमार एसपी के प्रभार में थे. घटना की सूचना पर वह जांच को कटिहार पहुंचे. उक्त मामले में पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये थे. बावजूद उक्त मामले में पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा.
बारसोई न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी के आवास में भी हुई थी चोरी : बारसोई न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम आदित्य कुमार सिंह भी ड्यूटी पर बारसोई गये थे.
कार्य संपन्न कर वह जब अपने सरकारी आवास में पहुंचे तो देखा कि कमरे का सारा समान बिखड़ा पड़ा हुआ है. अज्ञात चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को बेखौफ अंजाम दिया. घर से सारे कीमती समान एवं आभूषण की चोरी कर ली. उक्त मामले में भी पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रयत्नशील रही लेकिन पुलिस को विफलता हाथ लगी.
डीएम कार्यालय के समीप सरकारी आवास में रह रही सारण डीएम की पत्नी के घर चोरों ने चोरी की वारदात को दिया था अंजाम : डीमए कार्यालय के सामने के सरकारी आवास में सारण की डीएम दीपक आंनद की पत्नी सरकारी आवास में रह रही थी. वह छुट्टी पर अपने घर गयी हुई थी. उसी क्रम में चोरो ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इस क्रम में दीपक आंनद की पत्नी के आभूषण सहित अन्य कीमती समानों की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली थी. हालांकि उक्त मामले में वहां के सुरक्षा कर्मी पर ही गाज गिरा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें