23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : कटिहार में ट्रैक्टर, ऑटोरिक्शा की टक्कर में दो महिलाओं की मौत, 10 अन्य जख्मी

कटिहार : बिहार के कटिहार जिला के मुफस्सिल थाना अंतर्गत कुमारीपुर गांव के समीप मंगलवार को एक ट्रैक्टर और एक ऑटोरिक्शा की टक्कर में एक ही परिवार की दो महिलाओं की मौत हो गयी. जबकि, दस अन्य जख्मी हो गये. कटिहार अनुमंडल पुलिस अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि कटिहार-मनिहारी सड़क मार्ग पर हुए इस […]

कटिहार : बिहार के कटिहार जिला के मुफस्सिल थाना अंतर्गत कुमारीपुर गांव के समीप मंगलवार को एक ट्रैक्टर और एक ऑटोरिक्शा की टक्कर में एक ही परिवार की दो महिलाओं की मौत हो गयी. जबकि, दस अन्य जख्मी हो गये. कटिहार अनुमंडल पुलिस अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि कटिहार-मनिहारी सड़क मार्ग पर हुए इस हादसे में एक ही परिवार की दो महिलाओं की मौत हो गयी, जबकि ऑटोरिक्शा चालक सहित दस अन्य जख्मी हो गये.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऑटोरिक्शा पर पूर्णिया के लोग सवार थे और छठ पर्व को लेकर गंगा स्नान करने के लिए मनिहारी जा रहे थे. अनिलकुमार ने बताया कि इस हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल लाया गया. गंभीर रूप से घायल ऑटोरिक्शा चालक को पूर्णिया रेफर किया गया है, जबकि एक अन्य यात्री को भागलपुर रेफर किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें