कटिहार : शुक्रवार को धनतेरस है. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में प्रमुख त्योहारों को लेकर चहल-पहल बढ़ गयी है. धनतेरस, दीपावली व छठ महापर्व को लेकर लोग अपनी-अपनी तैयारी में जुट गये हैं. बाजारों में खासकर धनतेरस को लेकर काफी रोनक आयी है. शहर के विभिन्न बाजारों में धनतेरस में खरीदारी से जुड़ी सामग्रियां पट गयी हैं. खरीदारी करने वालों की भीड़ काफी देखी जा रही है.
Advertisement
बाजार तैयार, धनतेरस आज : एक अरब का कारोबार होने का अनुमान
कटिहार : शुक्रवार को धनतेरस है. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में प्रमुख त्योहारों को लेकर चहल-पहल बढ़ गयी है. धनतेरस, दीपावली व छठ महापर्व को लेकर लोग अपनी-अपनी तैयारी में जुट गये हैं. बाजारों में खासकर धनतेरस को लेकर काफी रोनक आयी है. शहर के विभिन्न बाजारों में धनतेरस में खरीदारी से जुड़ी […]
यूं तो धनतेरस के दिन ही लोग औपचारिक रूप से खरीदारी करेंगे लेकिन उसकी बुकिंग पिछले एक सप्ताह से हो रही है. गुरुवार को भी बुकिंग को लेकर शहर में काफी भीड़ रही. धनतेरस में खरीदारी को लेकर शहर के शोरूम, दुकानदार अपने दुकान को सजा चुके है. साथ ही आकर्षक ऑफर भी दे रहे है. इसको लेकर दुकानदार एवं शोरूम प्रोपराइटर की ओर से प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है. शहर के कई प्रमुख बाजार है.
जहां जाम की स्थिति बन हुयी है. शहर के एमजी रोड, गर्ल्स स्कूल रोड, मंगल बाजार, फल पट्टी, विनोदपुर, बड़ा बाजार, न्यू मार्केट रोड, मिरचाईबाड़ी, महिला कॉलेज रोड सहित कई ऐसे बाजार है. जहां धनतेरस में खरीदारी को लेकर दुकानदार व प्रतिष्ठान की ओर से अपने प्रतिष्ठान व शोरुम को सजाया संवारा गया है. नॉर्थ ईस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विमल सिंह बेगानी में बताया कि बाजार में चहल-पहल अच्छी है.
उम्मीद है कि पिछले वर्ष की भांति इस बार भी कारोबार अच्छा ही होगा. धनतेरस को लेकर ऐसी मान्यता है कि इस त्यौहार को मानने वाले हर कोई कुछ न कुछ सामग्री खरीदती है.जिस तरह बाजार में चहल पहल है. उससे माना जा रहा है कि इस बार भी धनतेरस में करीब 70 करोड़ के कारोबार का अनुमान है.
जाम से जूझता रहा शहर : धनतेरस के एक दिन पहले गुरुवार को शहर में जाम की स्थिति रही. धनतेरस के दिन खरीदारी करने वाले लोग शोरूम एवं दुकानों में जुटे रहे. शहरी क्षेत्र के बाजार में खरीदारी से पूर्व अपने मनपसंद सामग्री की बुकिंग कराते देखे गए. यही वजह है कि कई सड़कों पर जाम की स्थिति बन गयी. खासकर गर्ल्स स्कूल रॉड, एमजी रोड, बड़ा बाजार, शिव मंदिर चौक, मंगल बाजार, फल पट्टी, न्यू मार्केट रोड आदि विभिन्न पथों पर बाजारों में लोगों की भीड़ की वजह से जाम की स्थिति बन गयी.
वाहनों की आवाजाही में भी परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि विभिन्न चौक चौराहा पर पुलिस तैनात थे. पर वाहनों की आवाजाही एवं भीड़ की वजह से जाम की स्थिति उत्पन्न हुयी. दूसरी तरफ शुक्रवार को धनतेरस होने की वजह से विभिन्न सामग्री के दुकानदार द्वारा सड़क तक सामग्री को फैला दिया गया है.
जिससे सड़क संकीर्ण हो गया. इससे भी जाम की स्थिति बनी. विभिन्न मुख्य पथों के दोनों किनारों पर दुकानदार अपने अपने सामान को सड़क तक पसारकर लगाये हुए है. पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं होने की वजह से लोग अपने वाहनों को सड़क किनारे या अन्य सार्वजनिक जगह पर लगा दिए. इससे भी जाम की स्थिति बनती रही.
ज्वेलरी व बर्तन की दुकानों में अत्यधिक भीड़
धनतेरस के दिन अधिकांश लोगों की पसंद किसी मेटल की खरीदारी को लेकर होती है. यही वजह है कि आर्थिक रूप से संपन्न परिवार ज्वेलरी की दुकान की ओर रुख करते है. जबकि सामान्य लोग बर्तन की खरीदारी कर धनतेरस में रस्म अदायगी करते है. ज्वेलर्स के शोरूम व छोटे बड़े सभी दुकानों में बुकिंग को लेकर भीड़ रही.
ज्वेलरी के शोरूम व दुकान से चांदी के सिक्के भी बड़े पैमाने पर बिक्री किए जाते है. चांदी के सिक्के की डिमांड भी काफी होती है. ज्वेलर्स के शोरूम, दुकान व बर्तन के दुकान के आगे आकर्षक ढंग से सजाया गया है. यह सभी दुकान ग्राहकों के स्वागत को लेकर तैयार हो चुका है. शुक्रवार को बड़ी संख्या में भीड़ जुटेगी. ऐसी संभावना जतायी जा रही है.
इन सामग्रियों से पट गया है बाजार
धनतेरस के दिन खासकर लोग प्लानिंग के मुताबिक खरीदारी करते है. शहर के विभिन्न बाजारों में आभूषण, फ्रीज, टीवी, एलइडी, मोबाइल, स्मार्ट फोन, कंप्यूटर, लैपटॉप, बर्तन, किचेन सेट, अलमीरा, ड्रेसिंग टेबल, सोफा सेट, कुर्सी सहित विभिन्न सामग्रियों की खरीदारी लोग धनतेरस में अपने अपने बजट के मुताबिक करते है. ऐसे त्यौहार के मौके पर वाहनों की खरीदारी भी बड़े पैमाने पर होती है.
बर्तन व्यवसायी राजेश कुमार ने बताया कि बाजार में चहल पहल अच्छी है. धनतेरस के दिन लोग खरीदारी करेंगे. ऐसी उम्मीद है. धनतेरस के दिन लोग वाहन व अन्य सामग्री की खरीदारी को शुभ मानते है. इन सामग्रियों के शोरूम व दुकान को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. शोरूम व दुकानदार की ओर से ग्राहकों के लिए ऑफर की भरमार भी दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement