29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रद्धालुओं ने अगले बरस मां जल्दी आना कह दी विदाई

कटिहार : दशहरा संपन्न होने के बाद बुधवार को शहर के कई पूजा पंडालों द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. श्रद्धालु नाचते गाते मां दुर्गा को विदाई दी. मां दुर्गा के जयकारे के साथ पूरा शहर भक्ति में डूबा रहा. श्रद्धालुओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर ढोल नगाड़े की धुन […]

कटिहार : दशहरा संपन्न होने के बाद बुधवार को शहर के कई पूजा पंडालों द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. श्रद्धालु नाचते गाते मां दुर्गा को विदाई दी. मां दुर्गा के जयकारे के साथ पूरा शहर भक्ति में डूबा रहा. श्रद्धालुओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर ढोल नगाड़े की धुन पर मां की प्रतिमा को अंतिम विदाई दी. श्रद्धालु सड़कों पर अबीर गुलाल उड़ाते हुए विसर्जन जुलूस में शामिल हुए. बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी विसर्जन जुलूस में अपनी भागीदारी निभायी.

हर चौक चौराहों पर श्रद्धालुओं ने आतिशबाजी कर मां दुर्गा को विदाई देने में लगे हुए थे. महिलाओं ने मां दुर्गा को बड़े ही श्रद्धा भाव के साथ उनकी पूजा अर्चना कर सुहागिन का रस्म निभाया. महिलाओं ने बारी-बारी से माता को सुहागिन के कई साजो सामान भी अर्पित किये. विसर्जन जुलूस में कोई खुशी से झूम रहा था तो किसी की आंखें छलक रही थी. माता की प्रतिमा को पूरे शहर का भ्रमण कराया गया.
मां दुर्गा को विदाई देने के लिए सभी लोग घर से निकल कर मां की प्रतिमा का अंतिम दर्शन भी कर रहे थे और हाथ जोड़कर सभी अपने जीवन में खुशी समृद्धि का वरदान मांग रहे थे. सुरक्षा के दृष्टिकोण से विसर्जन जुलूस में स्थानीय प्रशासन के अधिकारी और सुरक्षा बल भी तैनात थे. नाचते गाते सब भाइयों ने शहर के कोशी नदी में मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया.
आस्था भक्ति के बीच दशहरा शाति पूर्वक संपन्न : कुरसेला. क्षेत्र में दशहरा आस्था भक्ति उत्साह के साथ शांति पूर्वक संपन्न हो गया. नयाहाट कुरसेला के प्रसिद्व दुर्गा मंदिर में प्रतिमा का शोभा यात्रा के साथ नदी में विर्सजित किया गया. अयोध्यागंज बाजार के प्रसिद्व वैष्णोदेवी दुर्गा मंदिर में दशहरा मिलन समारोह का आयोजन किया गया.
क्षेत्र के राजनीतिक समाजिक लोगों बुद्विजीवियों ने दशहरा मिलन समारोह मे भाग लेकर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर दशहरा का शुभकामना दिया. दशहरा मिलन के बाद कलश शोभा यात्रा निकाल कर कलश को विधिवत नदी मे विर्सजित किया गया गया. इसी तरह रेलवे माल गोदाम परिसर मे दशमी पर प्रतिमा को नदी में विर्सजित किया गया.
दशहरा का पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न : मनसाही. प्रखंड सहित आसपास के क्षेत्रों में बुओराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा पूरी भक्ति और उल्लास के साथ शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. इस अवसर पर क्षेत्र के कुरेठा, मरंगी, फुलहारा, हफलागंज पंचायत में दशहरे का मेला का आयोजन किया गया. जहां विभिन्न तरह की दुकानों के साथ-साथ आदिवासी नृत्य एवं रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम दर्शकों को काफी भाया.
इस अवसर पर आदिवासी नृत्य के कलाकारों को पुरस्कार के रूप में एक मवेशी एवं नगद राशि देकर मेला कमेटी के द्वारा सम्मानित भी किया गया. इस अवसर पर हफलागंज में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में सदर विधायक सह सचेतक तारकेश्वर प्रसाद एवं कमेटी सदस्यों के द्वारा आदिवासी कलाकारों को नगद राशि देकर सम्मानित किया. कुरेठा में प्रतिभा विसर्जन को लेकर महिला व युवकों में उत्साह देखा गया.
रेल पुलिस रही सजग, लिया जायजा :
बरारी. सोनपुर रेल मंडल के बरौनी-कटिहार रेलखंड के मध्य दशहरा पूजा रेलवे परिसर आयोजित को लेकर रेल प्रशासन काफी सजग दिखे. नौगछिया रेल आरपीएफ इन्सपेक्टर पीके उपाध्याय एवं जीआरपी रेल थानाध्यक्ष शत्रुघन प्रसाद शर्मा सदल बल काढ़ागोला स्टेशन पहुंचकर रात्री पूजा समिति के साथ बैठक कर रेलवे लाइन की ओर सर्तकता, भीड़ पर नियंत्रण, अश्लील कार्यक्रम पर प्रतिबंध आदि दिशा निर्देश दिया. पुलिस पदाधिकारी ने बताया नौगछिया से काढ़ागोला तक विधि व्यवस्था बनाए रखने को सुरक्षा बलों की तैनाती भी की गई है.
बारसोई में धूमधाम से मनायी गयी दुर्गापूजा : प्रतिनिधि, बारसोई, अधर्म पर धर्म की विजय का महापर्व दुर्गापूजा बारसोई में धूमधाम के साथ मनायी गयी. दुर्गापूजा को लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा गया. सभी ने माता दुर्गा का आशीर्वाद लेने के लिए सभी पूजा पंडालों में घूम घूम कर महिषासुर मर्दिनी माता दुर्गा के दर्शन किये.
इसको लेकर बारसोई में कई स्थानों पर भव्य पूजा पंडाल व आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गयी. बारसोई नगर पंचायत के बारसोई जंक्शन के समीप, रास चौक एवं बारसोई बाजार स्थित अति प्राचीन सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के अलावा बारसोई रेलवे गुमटी, रेलवे कॉलोनी, बीडी कॉलेज, यंग फ्रेंड्स क्लब आदि स्थानों पर भव्य पंडाल एवं आकर्षक मूर्ति बनाई गयी थी. जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. अनुमंडल पदाधिकारी पवन कुमार मंडल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार स्वयं स्थिति पर नजर बनाए हुए थे. बारसोई थानाध्यक्ष सुनील कुमार मंडल घूम घूम कर सभी पूजा पंडालों का मुआयना कर रहे थे.
चौक चौराहों पर पुलिस बल के जवान तैनात थे. जहां सभी आने जाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही थी, पूजा पंडाल में महिला पुलिस बल भी तैनात किया गया था ताकि महिलाओं की सुरक्षा में कमी न हो. ग्रामीण क्षेत्रों में भी दुर्गापूजा को लेकर उत्साह देखा गया. सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति खरुवा, करीमगंज, रांगा मटिया, सुधानी, कचना, धचना आदि स्थानों में भी दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाई गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें