22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध : मंत्री

कटिहार : जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के बाद गुरुवार को प्रभारी मंत्री सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों की सेवा में जिला प्रशासन जुटी हुयी है. जिला अतिथि गृह में संवाददाता सम्मेलन के दौरान प्रभारी मंत्री श्री मंडल ने कहा कि राज्य सरकार बाढ़ […]

कटिहार : जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के बाद गुरुवार को प्रभारी मंत्री सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों की सेवा में जिला प्रशासन जुटी हुयी है. जिला अतिथि गृह में संवाददाता सम्मेलन के दौरान प्रभारी मंत्री श्री मंडल ने कहा कि राज्य सरकार बाढ़ प्रभावित परिवारों हर तरह से राहत पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि बरारी, कुरसेला, मनसाही, मनिहारी, अमदाबाद के 56 पंचायत बाढ़ से प्रभावित है.

उन्होंने कहा कि 344554 लोग से बाढ़ से प्रभावित हुए है. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मनिहारी में एक राहत शिविर का संचालन किया जा रहा है. जबकि बाढ़ प्रभावित प्रखंड में 230 सामुदायिक कीचन की व्यवस्था की गयी. जहां भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. समुदायिक कीचन में अब तक 168723 लोगों को भोजन कराया गया है.
उन्होंने यह भी कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में 166 नाव का संचालन किया जा रहा है. जबकि 16046 पॉलिथीन शीट का वितरण किया गया है. अब तक 13 सड़क बाढ़ की वजह से क्षतिग्रस्त हुआ है. क्षतिग्रस्त सड़कों पर मरम्मती का काम चल रहा है. प्रभारी मंत्री ने बताया कि बाढ़ की वजह से 11430 पशु भी प्रभावित हुआ है. पशुओं के लिए आठ शिविर लगाये गये हैं.
शिविर में कुल कुल 1418 पशुओं का उपचार किया गया है. उन्होंने बताया कि पशुओं के लिए अब तक कुल 120 क्विंटल चारा का वितरण किया गया है. मंत्री श्री मंडल ने कहा कि बाढ़ प्रभावित पांचों प्रखंड में कुल 261 स्वास्थ्य शिविर लगाये गये हैं. जिसमें अब तक 23126 लोगों का उपचार किया गया है.
उन्होंने यह भी बताया कि 53411 हैलोजन टेबलेट का वितरण किया गया है. जबकि 796 क्विंटल ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया है. प्रभारी मंत्री ने ने कहा कि बाढ़ प्रभावित परिवारों को जीआर की राशि भेजने के लिए डाटा तैयार किया जा रहा है. सर्वे का काम चल रहा है.
उन्होंने कहा कि कहीं से भी किसी तरह की विपदा की सूचना हो तो जिला प्रशासन को निश्चित रूप से उसकी जानकारी दें. जिला प्रशासन पूरी तरह से तत्पर है तथा हर हाल में बाढ़ पीड़ितों को सहायता पहुंचाने के लिए काम कर रही है.
पत्रकारों के एक सवाल पर मंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से अब हर दिन मीडिया को राहत एवं बचाव कार्य को लेकर अपडेट किया जायेगा. संवाददाता सम्मेलन में सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी, प्रभारी सचिव संजीव कुमार सिन्हा, जिला पदाधिकारी पूनम, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.
जिला प्रभारी मंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, सामुदायिक किचन का किया निरीक्षण : मनिहारी. मंत्री रामनारायण मंडल ने मनिहारी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का गुरूवार को दौरा किया. सांसद दुलाल चंद गोस्वामी, डीएम पूनम और एसपी विकास कुमार भी साथ थे. जिला प्रभारी मंत्री ने चरवाहा विद्यालय के सामुदायिक किचन और एएनएम ट्रेनिंग स्कूल में चल रहे सामुदायिक किचन का निरीक्षण किये. किचन में बन रहे भोजन के गुणवत्ता को देखा.
इस दौरान आवश्यक दिशा निर्देश दिए. दोनों जगह चल रहे स्वास्थ्य शिविर में दवाई की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली. इस दौरान सीएस और डीएस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. प्रभारी मंत्री ने मुख्य सड़क पर शरण लिए हुए चरवाहा विद्यालय और नयाटोला के बाढ़ पीडितों से मिले.
उन्होंने कहा कि बाढ़ पीडितों के लिए यहां सामुदायिक किचन चलाया जा रहा है. उन्होंने भोजन करने की अपील की. स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है. प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकरा पूरी तरह संवेदनशील है. सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम के नेतृत्व में सरकार काम कर रही है. चरवाहा विद्यालय के बाढ़ पीडितों ने प्रभारी मंत्री से जमीन का पर्चा देने की मांग की.
मौके पर प्रभारी एसडीओ रविकांत सिन्हा, सीएस डॉ मुर्तजा आलम, प्रखंड प्रमुख अनिता देवी, बीडीओ छाया कुमारी, थानाध्यक्ष अशोक मेहता, जिला पार्षद शंभु सुमन, रविन्द्र यादव, पार्षद युगल पासवान, वकील यादव, मो कैश, मो मन्ना, जदयू जिला प्रवक्ता अमीत साह, मनोज साह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मंजय साह, वरिष्ठ जदयू नेता पंचानंद पोद्दार, डीएस डॉ राजेन्द्र चौधरी, डॉ बीएन सिन्हा, जयप्रकाश यादव, राम यादव आदि मौजूद थे.
बाढ़ पीडितों को सुरक्षा देने का निर्देश : मनिहारी के चरवाहा विद्यालय और नयाटोला में बाढ़ का पानी आने से सैकडों बाढ़ पीड़ित मुख्य सड़क किनारे शरण लिए हुए हैं. इसके कारण मनिहारी-कटिहार मुख्य सड़क पर दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है.
एसपी विकास कुमार ने गुरुवार को मनिहारी थानाध्यक्ष अशोक मेहता को सड़क पर सुरक्षा बढाने का निर्देश दिए. भारी वाहन का परिचालन बलदियाबाडी से केवाला होते हुए नवाबगंज तक कराने को कहा. एसपी ने इसको लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. एसपी ने बाढ़ पीडितों की सुरक्षा के लिए पुलिस गश्ती बढाने का निर्देश दिये. मौके पर मनिहारी थानाध्यक्ष अशोक मेहता मौजूद थे.
डीएम ने मनिहारी में बाढ़ राहत समीक्षा बैठक : मनिहारी. डीएम पूनम ने मनिहारी अनुमंडल कार्यालय में पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. डीएम ने इससे पहले बाढ़ का भी निरीक्षण की. इस दौराण आवश्यक दिशा निर्देश पदाधिकारियों को दी. सामुदायिक किचन में चल रहे भोजन शिविर को अच्छे तरीके से चलाने का निर्देश दी.
प्रत्येक गांव में मेडिकल टीम को भेजने का निर्देश दी. एनडीआरएफ की टीम के साथ मेडिकल टीम भेजने को कही. डीएम बुधवार देर रात तक मनिहारी में थी. मौके पर प्रभारी एसडीओ रविकांत सिन्हा, बीडीओ छाया कुमारी, सीओ संजीव कुमार, मनरेगा पीओ कुमार रविन्द्र नाथ, कटिहार सीओ जयजय राम मौजूद थे.
पीएचईडी की ओर से बनाया गया अस्थायी शौचालय : मनिहारी प्रखंड में बाढ से स्थिति भयावह है. लोग मुख्य सडक पर शरण लिए हुए है. पीएचईडी कार्यपालक अभियंता सुबोध शंकर के निर्देश पर अस्थायी शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है. पीने के पानी के लिए चापाकल भी गाडा जा रहा है.
कनीय अभियंता राजा बाबू ने बताया कि मनिहारी नगर से बौलिया सीमा तक आठ अस्थायी शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है. छह चापाकल गाडा गया है. दिलारपुर और धुरियाही में दो -दो चापाकल गाडा गया है. मौके पर कनीय अभियंता राजा बाबू, पीएचईडी कर्मी लालमोहन झा बाढ पीडितों के सहायता में जुटे है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें