कटिहार : नगर थाना क्षेत्र के लड़कनियां में जमीन के दो बिचौलियों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. यह विवाद रविवार की रात हिंसक झड़प में तब्दील हो गयी. जिसमें दोनों पक्ष में मारपीट हो गयी. इस मारपीट को अराजकतत्व ने धार्मिक रंग देने के प्रयास में जुट गये. इस बात की जानकारी मिलते ही एएसपी के निर्देश में पूरे क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया.
Advertisement
जमीन विवाद में हुई मारपीट, धार्मिक रंग देने का प्रयास, चार गिरफ्तार
कटिहार : नगर थाना क्षेत्र के लड़कनियां में जमीन के दो बिचौलियों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. यह विवाद रविवार की रात हिंसक झड़प में तब्दील हो गयी. जिसमें दोनों पक्ष में मारपीट हो गयी. इस मारपीट को अराजकतत्व ने धार्मिक रंग देने के प्रयास में जुट गये. इस बात की जानकारी […]
पुलिस ने उपरोक्त मामले में कार्रवाई करते ही दोनों पक्ष की ओर से लिखित आवेदन पर एक दूसरे पर प्राथमिकी दर्ज कर दोनों पक्ष के के दो-दो आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार दोनों आरोपित हेमंत पासवान एवं रिजवान जमीन का दलाली करते थे. जमीन बिक्री सहित रुपये को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. यह विवाद हिंसक झड़प में तब्दील हो गयी. जिसमें हेमंत ने रिजवान को पीट दिया.
इस बात की जानकारी मिलते ही नगर थाना के पुलिस निरीक्षक रंजन कुमार सिंह पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गये. सूचना मिलते ही एएसपी हरिमोहन शुक्ला, एसडीपीओ अनिल कुमार, सहित कई थाना के पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गये. ड्राइवर टोला को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. इधर घटना को लेकर रिजवान की ओर से चार लोगों के विरूद्ध लिखित आवेदन दिया है.
जिसे लेकर पुलिस ने हेमंत पासवान एवं उसके पिता बब्बन पासवान को तथा दूसरी ओर से हेमंत की ओर से दिये लिखित आवेदन पर रिजवान एवं उसके भाई जावेद को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. एएसपी श्री शुक्ला के निर्देश पर रात भर उन क्षेत्रों में पुलिस पदाधिकारी व सश्स्त्र बल तैनात मुस्तैदी से तैनात रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement