10.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

13 मरीजों को मोतियाबिंद सर्जरी के लिए चुना गया

13 मरीजों को मोतियाबिंद सर्जरी के लिए चुना

प्रतिनिधि, बारसोई राष्ट्रीय अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए विशेष जांच शिविर का आयोजन बुधवार को अनुमंडल अस्पताल बारसोई में किया गया. प्रचार प्रसार के अभाव में इस जांच शिविर में मात्र 24 मरीज ही पहुंचे. जिस कारण शिविर दोपहर के पहले ही समाप्त हो गया पहुंचे मरीजों में से 13 मरीज को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चुना गया. अनुमंडल अस्पताल बारसोई के उपाधीक्षक डॉ उस्मानी ने बताया कि 50 वर्ष से ऊपर के मरीज जिन्हें देखने में धुंधलापन महसूस होता है. वैसे मरीजों की जांच की गयी. 13 लोग मोतियाबिंद से पीड़ित मिले. उनका ऑपरेशन मुफ्त में कटिहार लायंस हॉस्पिटल में किया जायेगा. मरीज को ऑपरेशन के साथ लेंस, दवाई, चश्मा इत्यादि की सुविधा मुफ्त उपलब्ध कराई जायेगी. इस संबंध में लाभ से वंचित कई मरीज ने कहा कि हम लोगों को इसकी जानकारी पहले से नहीं थी. जिस कारण हम शिविर का लाभ नहीं ले सके उन्होंने कहा कि पूरे अनुमंडल क्षेत्र में मात्र 24 मरीज ही पहुंचे हैं जो अस्पताल प्रशासन की उदासीनता को दिखाता है. लाभ से वंचित मरीज ने ऑपरेशन से पूर्व एक बार फिर से शिविर लगाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel