28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुहागिन महिलाएं आज करेंगी बट सावित्री की पूजा

कटिहार : बट सावित्री की खरीदारी को लेकर शहर के प्रमुख बाजारों में महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी. भीड़ का यह आलम रहा कि पूजा सामग्रियों की दुकान से लेकर फलों की दुकान तक पूरा क्षेत्र मेला जैसे दृश्य में तब्दील हो गया. खरीदारी को लेकर उमड़ी भीड़ की वजह से बाजार में लगातार कई […]

कटिहार : बट सावित्री की खरीदारी को लेकर शहर के प्रमुख बाजारों में महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी. भीड़ का यह आलम रहा कि पूजा सामग्रियों की दुकान से लेकर फलों की दुकान तक पूरा क्षेत्र मेला जैसे दृश्य में तब्दील हो गया. खरीदारी को लेकर उमड़ी भीड़ की वजह से बाजार में लगातार कई घंटों तक जाम लगा रहा. शहर के प्रमुख बाजारों में से एक बड़ा बाजार से लेकर शिव मंदिर चौक तक सड़क के किनारे हर छोटी बड़ी दुकानों में महिलाओं का हुजूम दिखाई पड़ा.

बट सावित्री की खरीदारी में मौसमी फलों की भारी डिमांड रही. इसकी वजह से फलों की कीमतों में जबर्दस्त उछाल देखा गया. बट सावित्री का त्योहार सोमवार 3 जून को मनाया जा रहा है. इसमें महिलाएं अपने पति के दीर्घायु होने की कामना के साथ वट वृक्ष की पूजा करती हैं. इस पूजा में बांस से बने पंखे बांस की डलिया एवं फलों के साथ पकवान चढ़ाए जाने का विधान है.
त्योहार की खरीदारी को लेकर शहर के दो प्रमुख बाजारों न्यू मार्केट रोड एवं बड़ा बाजार मुख्य सड़क पर कई घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही. शहर के शिव मंदिर चौक से लेकर बड़ा बाजार रवि चौक एवं शिव मंदिर चौक से चालीसा हाट तक जाम के कारण आवाजाही की समस्या बनी रही. यहां मुख्य सड़क के किनारे लगी त्योहार सामग्रियों की बिक्री और इसकी खरीदारी के कारण वाहनों के अत्यधिक दबाव एवं भीड़ की वजह से रास्तों पर वाहन सरक सरक कर चलते रहे.
यहां लगभग पांच से छह घंटे तक भारी जाम की स्थिति बनी रही. ऊंची कीमतों पर बिके मौसमी फल. केला ₹ 60 रुपये प्रति दर्जन. खीरा ₹30 प्रति किलो. ककड़ी ₹80 प्रति किलो. चीकू ₹100 प्रति किलो. तरबूज 60 से ₹80 प्रति किलो. संतरा ₹160 प्रति किलो. सेब ₹140 प्रति किलो. अंगूर 120 से 140 रुपये प्रति किलो. लीची ₹160 प्रति सैकड़ा. आम ₹60 प्रति किलो. बांस के पंखे ₹20 प्रति पीस. डलिया 40 से ₹50 प्रति पीस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें