28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चूल्हे से उठी आग, जल गये पांच घर

प्राणपुर : रोशना ओपी क्षेत्र के उत्तरी लालगंज पंचायत के वार्ड संख्या पांच कनहरिया गांव में आग लगने से पांच घर जलकर राख हो गये. अग्निकांड में घर में रखा समान, नगदी व अन्य उपकरण जलकर राख हो गया. अनुमान लगाया गया है कि करीब पांच लाख की संपत्ति जलकर नष्ट हुई है. अग्निकांड के […]

प्राणपुर : रोशना ओपी क्षेत्र के उत्तरी लालगंज पंचायत के वार्ड संख्या पांच कनहरिया गांव में आग लगने से पांच घर जलकर राख हो गये. अग्निकांड में घर में रखा समान, नगदी व अन्य उपकरण जलकर राख हो गया.

अनुमान लगाया गया है कि करीब पांच लाख की संपत्ति जलकर नष्ट हुई है. अग्निकांड के पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा होल हो रहा है. अग्निपीड़ित आग उगलती धूप में खुले में रहने को विवश हो रहे हैं. घटना की सूचना पर उत्तरी लालगंज पंचायत के राजस्व कर्मचारी शंभू कुमार साह जांच करने पहुंचे.
उन्होंने बताया कि सोमवार की रात्रि तकरीबन 9:00 बजे रसोई घर में अचानक आग लगने से मो अबूजर, मो सुलेमान, मो नजरुल, अबुताहिर एवं अबू सुफियान का घर एवं गैर आवासीय घर में अचानक आग लगने सारा समान जलकर राख हो गया. अस अग्निकांड में पीड़ितों के घर में रखा गेहूं, चावल, सरसों तेल, चौकी, बेंच, कपड़ा सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया. जिससे तकरीबन दो लाख रुपये की क्षति पहुंची है.
इस मौके पर उत्तरी लालगंज पंचायत के वार्ड संख्या चार के वार्ड सदस्य सलाउद्दीन एवं मिस्टर के साथ दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे. पीड़ितों ने बताया कि आग लगने के बाद से हमलोग खुले आसमान तले जीवन बिता रहे हैं.
प्रशासन की ओर से अब तक किसी तरह की कोई राहत सुविधा मुहैया नहीं करायी गयी है. बच्चे भूख से बेहाल हो रहे हैं. रूखा, सूखा खाकर इनका जीवन कट रहा है. पीड़ितों ने प्रशासन से शीघ्र राहत सुविधा व आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें