पसराहा : कटिहार बरौनी रेलखंड के बीच पसराहा स्टेशन पर मंगलवार की दोपहर पैसेंजर ट्रेन का इंजन फेल होने से लगभग दो घंटे तक ट्रेन खड़ी रही. ट्रेन के यात्री समझ नहीं पा रहे थे कि किस कारण से ट्रेन रूकी हुई है. उमस भरी गरमी में लोग ट्रेन रूकने का कारण पूछने इधर से उधर भटकते नजर आये.
Advertisement
पैसेंजर ट्रेन का इंजन फेल, दो घंटे पसराहा में खड़ी रही ट्रेन
पसराहा : कटिहार बरौनी रेलखंड के बीच पसराहा स्टेशन पर मंगलवार की दोपहर पैसेंजर ट्रेन का इंजन फेल होने से लगभग दो घंटे तक ट्रेन खड़ी रही. ट्रेन के यात्री समझ नहीं पा रहे थे कि किस कारण से ट्रेन रूकी हुई है. उमस भरी गरमी में लोग ट्रेन रूकने का कारण पूछने इधर से […]
ट्रेन का इंजन फेल होने का पता चलने पर आधे से अधिक यात्री सामान लेकर ट्रेन से उतर अपने गंतव्य तक पहुंचने का दूसरा कोई साधन खोजने लगे. यात्री अमन कुमार ने बताया कि इन दिनों बढ रही वाहनों की संख्या के कारण प्राय: रोड मार्ग में जाम रहती है. जिस कारण हमलोग जाम से बचने के लिये ट्रेन का सहारा लेते हैं. अब तो ट्रेन का भी वही हाल हो गया. उन्होंने बताया कि सोमवार को भी रेल यात्रियों को परेशान होना पड़ा.
आज भी ट्रेन का इंजन फेल हो गया. मालूम हो कि मंगलवार को ट्रेन नं 75241 कटिहार समस्तीपुर अप ट्रेन 12:25 पर पसराहा पहुंची थी. पसराहा स्टेशन से ट्रेन के चालक आगे के लिये प्रस्थान किया तो इंजन आगे नहीं बढ पायी. चालक द्वारा करीब दो घंटे बाद 14:03 पर इंजन में खराबी दूर कर आगे के लिये प्रस्थान किया. इस दौरान अन्य ट्रेन की सुविधा नहीं होने से यात्रियों उमस भड़ी गर्मी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement