कटिहार : तेज धूप व भीषण गरमी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. उमस भरी गर्मी के बीच बिजली की कटौती लोगों को परेशान कर रही है. शहर के कई एरिया में बिजली की कटौती चरम सीमा पर पहुंच चुकी है. कभी फॉल्ट के नाम पर, कभी तार टूटने के नाम पर तो कभी फेज उड़ जाने के नाम पर बिजली काटने का सिलसिला जारी है.
Advertisement
गर्मी में शहरवासियों को बिजली कटौती से झटका
कटिहार : तेज धूप व भीषण गरमी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. उमस भरी गर्मी के बीच बिजली की कटौती लोगों को परेशान कर रही है. शहर के कई एरिया में बिजली की कटौती चरम सीमा पर पहुंच चुकी है. कभी फॉल्ट के नाम पर, कभी तार टूटने के नाम पर तो […]
इंडस्ट्रियल इलाका दुर्गास्थान फीडर में सोमवार को बिजली की कटौती से लोग त्राहिमाम करते रहे. न्यू मार्केट, अनाथालय रोड सहित अन्य मुहल्लों में सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2:30 बजे तक बिजली कटी रही. जिसके कारण भीषण गरमी में लोगों का जीना मुश्किल हो गया. जबकि 2:30 बजे के बाद बिजली आपूर्ति बहाल होने के बाद भी बिजली का आने जाने का सिलसिला जारी रहा.
लोगों की मानें तो ठंड के मौसम में जब लोगों को बिजली की जरूरत ज्यादा नहीं थी. तब 24 घंटे में 22 घंटे तक बिजली मिल जाती थी. जबकि गर्मी का मौसम आते ही बिजली की सबसे ज्यादा जरूरत है. तब 24 घंटे में मात्र 12 से 14 घंटा ही बिजली मिल पा रही है. बिजली कटौती की इस रवैया से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. उमस भरी गर्मी में बिजली नहीं रहने से लोग परेशान हो रहे हैं.
सबसे ज्यादा महिला व बच्चे हताश और परेशान हो रहे हैं. जबकि शहर में बिजली आपूर्ति के लिए जितना मेगा वाट मिलना चाहिए वह पूरा मिल रहा है. इसके बावजूद भी बिजली की कटौती की जा रही है. विद्युत कार्यपालक अभियंता मो अरमान की मानें तो कई जगह बिजली के कार्य होने के कारण बिजली काटी जा रही है. शहर में 33 हजार 11केवी ट्रांसफार्मर का कार्य किया जा रहा है.
ओवरलोड के कारण कई टांसफार्मर भी लोड नहीं लेने से बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है. अतिरिक्त लोड पर जाने से फेज उड़ने की भी समस्या बरकरार है. जिसे विद्युत विभाग दुरुस्त करने में लगे हुए हैं. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि कई जगह ट्रांसफार्मर बदले जा रहे हैं. जिस कारण बिजली को काटा जा रहा है. जल्द ही शहरवासियों को नियमित रूप से बिजली मुहैया करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement