कटिहार : नगर थाना क्षेत्र के अड़गड़ा चौक पर उत्पाद विभाग की ओर से चलायी जा रही छापेमारी व जांच का विरोध करते हुए स्थानीय लोगों ने उत्पाद टीम का जमकर विरोध किया. स्थानीय लोगों ने उत्पाद टीम पर आरोप लगाते हुए कहा कि नाहक ही बेगुनाह को परेशान कर रहे थे और इस क्रम में एक युवक को पीट भी दिया.
Advertisement
उत्पाद टीम ने की छापेमारी, लोगों का हंगामा, युवक को पीटने का आरोप
कटिहार : नगर थाना क्षेत्र के अड़गड़ा चौक पर उत्पाद विभाग की ओर से चलायी जा रही छापेमारी व जांच का विरोध करते हुए स्थानीय लोगों ने उत्पाद टीम का जमकर विरोध किया. स्थानीय लोगों ने उत्पाद टीम पर आरोप लगाते हुए कहा कि नाहक ही बेगुनाह को परेशान कर रहे थे और इस क्रम […]
जिसके बाद वहां की स्थिति बिगड़ गयी. दर्जनों की संख्या में महिलाएं व पुरूष बल उत्पाद बल के साथ धक्का मुक्की किये, जिसके बाद उत्पाद टीम का नेतृत्व कर रहे अधिकारी अपने दल के साथ वहां से निकल लिये. शनिवार की रात तकरीबन 8.00 बजे उत्पाद अवर निरीक्षक के नेतृत्व में उत्पाद टीम नगर थाना क्षेत्र के अड़गड़ा चौक पहुंची.
स्थानीय लोगों के अनुसार वहां अचानक पहुंचे तीन तीन गाड़ियां से स्थानीय लोग हड़बड़ा उठे. उसके बाद वे एक नाश्ते व एक एक किराना दुकान में पहुंचे तथा वहां खड़े एक युवक को उत्पाद टीम ने शराब पीने के अंदेशे में पकड़ लिया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि इसके अलावा उस मार्ग से जा रहे लोगो के मुंह में जबरन ब्रेथ एनलाइजर मशीन डालकर जांच करने लगे.
स्थानीय रितेश, सुभाष, पुन्नू साह सहित दर्जनों पुरूष व महिला का आरोप था कि उत्पाद टीम लोगों को नाहक ही परेशान कर रही थी. इस क्रम में कई युवक को शराब पीने के आरोप में उत्पाद पुलिस ने पकड़ लिया. उसमें से एक युवक ने कहा कि वह शराब नही पिया है तो फिर उसे क्यों परेशान किया जा रहा है.
स्थानीय लोगों के अनुसार पकड़े गये युवक ने जब उत्पाद पुलिस बल का विरोध किया तो उत्पाद पुलिस ने उस युवक को पिटाई कर उसे गाड़ी में बिठा लिया. इससे लोग आक्रोशित हो उठे और दर्जनों की संख्या में पुलिस व खासकर महिलाएं वर्ग हाथ में झाड़ु डंडा लेकर उत्पाद टीम की ओर दौड़ पड़ीं. उत्पाद टीम अधिकारी उग्र भीड़ को अपनी ओर आते देख खामोश हो गये.
इसके बाद वहां धक्का मुक्की की स्थिति उत्पन्न हो गयी. माहौल खराब होते देख अंतत: उत्पाद टीम वहां से निकलने में ही अपनी भलाई समझी. स्थानीय लोगों के अनुसार इस क्रम में जबरन गाड़ी पर चढ़ाये गये युवक को जीप से उतार लिया.
स्थानीय लोगों ने कहा कि जिले में जिला पुलिस बल हो या फिर उत्पाद पुलिस सभी अपने स्वार्थ साधने में रहते है. जिधर जो मिला वह रूपया लिया और आरोपित को छोड़ दिया. जिसका परिणाम है आज भी शराब आसानी से उपलब्ध हो रहा है. स्थानीय लोगों ने कहा कि जो शराब कारोबारी व शराबी हैं उसे पुलिस कमोवेश ही पकड़ती है.
कहते हैं उत्पाद अधीक्षक
इस संदर्भ में उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि ऐसी कोई जानकारी उन्हें नहीं है. अगर ऐसी कोई घटना घटित हुई है तो निश्चित ही मामले में पूछताछ कर कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement