31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकतंत्र में दिव्यांग मतदाताओं की भूमिका अहम, निकाली गयी दिव्यांग मतदाता जागरूकता रैली

दिव्यांग मतदाताओं की रैली कारगिल चौक होते हुए मिरचाईबाड़ी, महावीर चौक, अंबेडकर चौक, विकास भवन, समाहरणालय होते हुए बहुद्देशीय प्रशाल भवन पहुंची. जहां जागरूकता के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किए गए. स्थानीय बहुद्देशीय प्रशाल भवन में आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांग मतदाताओं को संबोधित करते हुए डीएम ने दिव्यांग मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि […]

दिव्यांग मतदाताओं की रैली कारगिल चौक होते हुए मिरचाईबाड़ी, महावीर चौक, अंबेडकर चौक, विकास भवन, समाहरणालय होते हुए बहुद्देशीय प्रशाल भवन पहुंची.
जहां जागरूकता के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किए गए. स्थानीय बहुद्देशीय प्रशाल भवन में आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांग मतदाताओं को संबोधित करते हुए डीएम ने दिव्यांग मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि कटिहार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 18 अप्रैल 2019 को मतदान होंगे. जिसमें सभी की शत-प्रतिशत भागीदारी होनी चाहिए.
अपने मतदान केंद्रों पर निर्धारित तिथि को अवश्य जाएं एवं अपने मताधिकार का प्रयोग करें. उन्होंने कार्यक्रम एवं रैली के दौरान दिव्यांग मतदाताओं के उत्साह को देख कर प्रसन्नता व्यक्त की एवं कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने दिव्यांग मतदाताओं के लिए पर्सन विथ डिसेबिलिटी के रूप में नामकरण किया है.
पर दिव्यांग जन का जोश एवं जज्बे को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि इनका नामकरण पर्सन विद डिसेबिलिटी न होकर पर्सन विद फुल एबिलिटी होना चाहिए. डीएम ने सभी दिव्यांग मतदाताओं से अपील करते हुए यह भी कहा कि आगामी 18 अप्रैल को आप न केवल स्वयं मतदान करें.
बल्कि अपने आसपास के लोगों को भी मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित करें. जिला प्रशासन की ओर से सभी मतदान केंद्रों पर दिव्यांगों को मताधिकार के उपयोग करने के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया करायी गयी है.
मतदान केंद्रों पर रैंप, पेयजल, शौचालय आदि सभी तरह की जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है. मतदान केंद्र पर आने में सुविधा के लिए विकास मित्रों को संबद्ध किया गया है. ताकि दिव्यांग मतदाता शत-प्रतिशत संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें.
अपील पत्र जारी किया गया
उल्लेखनीय कटिहार जिला अंतर्गत 10747 दिव्यांग मतदाता है. जिन्हें 18 अप्रैल को निश्चित रूप से मताधिकार का प्रयोग करने जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा अपील-पत्र जारी किया गया है. कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांग मतदाताओं को जिला पदाधिकारी की ओर से अपील पत्र भी समर्पित किया गया.
अन्य दिव्यांग मतदाताओं को संबंधित क्षेत्रों के विकास मित्रों के माध्यम से उनके घर तक भेजा जा रहा है. कार्यक्रम के दौरान ईवीएम वीवीपैट जागरूकता से संबंधित वृत्तचित्र की भी प्रस्तुति की गयी एवं प्रशाल भवन परिसर में ईवीएम वीवीपैट मशीन पर दिव्यांग मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग कर उसकी बारीकियों से अवगत कराया गया.
कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त अमित कुमार पांडे ने विस्तार से दिव्यांग मतदाताओं के लिए उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं एवं सहूलियतों की जानकारी दी. मौके पर अपर समाहर्ता कमलेश कुमार सिंह, डीआरडीए के निदेशक आरके पोद्दार, कटिहार के अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ब्रजेश कुमार विकल एवं श्रम अधीक्षक विनोद प्रसाद, जिला कल्याण पदाधिकारी रवि कुमार सिन्हा, सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक राजीव रंजन, कटिहार के प्रखंड विकास पदाधिकारी, दिव्यांग कल्याण के लिए कार्यरत समाज सेवी संस्था विशाल फाउंडेशन एवं कोसी क्षेत्रीय विकलांग वृद्ध विधवा कल्याण समिति के सचिव श्री शिव शंकर रमानी के साथ-साथ बड़ी संख्या में दिव्यांग मतदाता एवं विकास मित्र उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें