Advertisement
दूध के कंटेनर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद
कटिहार : उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर उत्पाद पुलिस ने सहायक थाना क्षेत्र के ओटीपाड़ा में छापेमारी कर दूध के कंटेनर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गयी. होली आगमन के कुछ ही दिन शेष रह गये हैं. जिसके लिए शराब कारोबारी शराब आपूर्ति करने को लेकर शराब स्टॉक करना आरंभ कर दिया […]
कटिहार : उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर उत्पाद पुलिस ने सहायक थाना क्षेत्र के ओटीपाड़ा में छापेमारी कर दूध के कंटेनर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गयी. होली आगमन के कुछ ही दिन शेष रह गये हैं.
जिसके लिए शराब कारोबारी शराब आपूर्ति करने को लेकर शराब स्टॉक करना आरंभ कर दिया है. उत्पाद अधीक्षक केशव कुमार झा ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कुछ दूध कारोबारी दूध बेचने के आड़ में शराब तस्करी का कार्य कर रहा है.
गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद सहायक अवर निरीक्षक रवि किशोर के नेतृत्व में ओटीपाड़ा में सघन छापेमारी एवं वाहन चेकिंग अभियान चलाया. दूध कारोबारी मुकेश कुमार यादव को उत्पाद पुलिस ने रुकने का इशारा किया. उसके मोटरसाइकिल रोकते हुए उत्पाद बल ने उसके दूध के कंटेनर की गहनता से तलाशी लिया.
जिस क्रम में उसके कंटेनर से उत्पाद बल ने 22 लीटर 750 एमएल का विदेशी शराब एवं 24 टेट्रा पैक विदेशी शराब बरामद किया. उत्पाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर उसके मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है. उत्पाद अधीक्षक श्री झा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement