कटिहार : पोषण अभियान के सालगिरह के मौके पर आगामी 8 मार्च से शुरू होनेवाली पोषण पखवाड़ा की तैयारी को लेकर बैठक जिला प्रोग्राम पदाधिकारी बेबी रानी की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित की गयी.
Advertisement
पोषण पखवारा में 22 तक कार्यक्रमों का आयोजन
कटिहार : पोषण अभियान के सालगिरह के मौके पर आगामी 8 मार्च से शुरू होनेवाली पोषण पखवाड़ा की तैयारी को लेकर बैठक जिला प्रोग्राम पदाधिकारी बेबी रानी की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित की गयी. बैठक में शामिल बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को पोषण पखवाड़ा के उद्देश्य एवं कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गयी. […]
बैठक में शामिल बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को पोषण पखवाड़ा के उद्देश्य एवं कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गयी. डीपीओ बेबी रानी ने कहा कि आठ से 22 मार्च तक पोषण पखवाड़ा मनाया जाना है.
इस अवधि में अलग अलग गतिविधियों का आयोजन क्या जाना है. उन्होंने बताया कि आठ मार्च को पोषण मेला का आयोजन किया जाना है. उन्होंने पोषण पखवाड़ा के मार्गदर्शिका के अनुरूप पोषण पखवारा के तहत कार्यक्रम आयोजित करने के लिए निर्देशित किया. बैठक में शामिल सीडीपीओ को उन्होंने कहा कि पोषण अभियान के सालगिरह के मौके पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. समाज कल्याण विभाग बिहार की ओर से भी पोषण पखवारा को लेकर दिशा निर्देश दिया गया है.
हर हाल में गाइडलाइन के अनुसार ही पोषण पखवाड़ा के तहत कार्यक्रम आयोजित किया जाना है. बैठक में सीडीपीओ ने भी अपने अपने विचार प्रकट करते हुए पोषण पखवाड़ा को सफल बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने का भरोसा दिया.
बैठक में मौजूद स्वस्थ भारत प्रेरक राकेश मिश्रा ने कई महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी देते हुए पोषण पखवारा के महत्व को रेखांकित किया. बैठक में सीडीपीओ वासंती पासवान, रजनी गुप्ता, नीलम पासवान, माधवी लता, लक्ष्मी कुमारी, शीला शबनम गुड़िया, सुषमा टोप्पो, पुतुल कुमारी, पामेला, सुनीता व केयर के राहुल आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement