कुरसेला : एनएच-31 पर परिचालन में कायम अवरोध की वजह से नवगछिया जीरोमाइल विक्रमशिला सेतु से लेकर डुम्मर के आगे तक मंगलवार को हजारों ट्रकों की लंबी कतार लगी रही. सड़क के आधे भाग पर खड़े ट्रकों की लंबी कतार आवागमन में परेशानी बनती रही. मार्ग पर खड़ें ट्रकों से एकतरफा यातायात में गतिरोध बना रहा.
मार्ग पर वन-वे में परिचालन करने वाले वाहनों को जगह जगह जाम का सामना करना पड़ रहा था. भागलपुर से कुरसेला तक का लगभग घंटे भर का सफर में तीन घंटे का समय लग रहा था. ट्रकों की लंबी कतार एनएच के साथ एसएच पर लगी देखी गयी. जाम में फंसे ट्रक चालकों के लिए जाम मुसीबत बन चुका है.
ट्रक चालकों को भोजन पानी के साथ कई तरह की परेशानी झेलने की विवशता बनी रही. बताया गया कि नवगछिया से लेकर डुम्मर के आगे तक लगभग सत्तर किमी तक ट्रकों की लंबी कतार सड़क के आधे भाग पर थी. नेशनल हाइवे के जाम से परिचालन बेहाल बना रहा. ट्रकों के चालक आगे बढ़ने के सिग्नल मिलने के इंतजार में टकटकी लगाये रहे. हालांकि महाजाम के दूसरे दिन सड़क परिचालन में कमोवेश सुधार की स्थिति देखी गयी. बावजूद नेशनल हाइवे पर ट्रकों की मिलों तक लगगी कतार आवागमन में परेशानी का सबब बनी रही.
लंबी दूरी तक समा को लेकर जाने वाले ट्रकों को जाम में फंसने की वजह से समय पर गतंव्य तक पहुंच पाना कठिन बन कर रह गया था. सड़क के आधे भाग पर ट्रकों के खड़े रहने से आवागमन में मुश्किलें बनी रहीं.बताया गया कि विक्रमशिला सेतु पर नो इंट्री की वजह से ट्रकों को आगे बढ़ने से रोक कर रखा गया था. इन हालातों से सड़क पर ट्रकों की कतारे बढ़ती रहीं. ट्रकों की लंबी कतार से स्थानीय स्तर पर लोगों को परेशानी झेलने पड़ रही थी.