17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : शराब के नशे में धुत्त ITBP के दो जवानों को रेल पुलिस ने किया गिरफ्तार

कटिहार : बिहार के कटिहार जिला में शराब के नशे में धुत्त आइटीबीपी के दो जवान को रेल पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया. कटिहार राजकीय रेल थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि आइटीबीपी के दोनों जवानों का नाम कुलदीप सिंह एवं कुलदीप यादव है जो डिब्रूगढ़ नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर […]

कटिहार : बिहार के कटिहार जिला में शराब के नशे में धुत्त आइटीबीपी के दो जवान को रेल पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया. कटिहार राजकीय रेल थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि आइटीबीपी के दोनों जवानों का नाम कुलदीप सिंह एवं कुलदीप यादव है जो डिब्रूगढ़ नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रहे थे और चंडीगढ़ और लखनऊ ​स्थित अपने घर छुट्टी पर जा रहे थे.

रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुडी से ट्रेन चलने के बाद रेल पुलिस की एस्कॉर्ट पार्टी को दोनों की गतिविधि पर शक हुआ. पूछताछ में उन्होंने एस्कॉर्ट पार्टी के जवान से दुर्व्यवहार किया जिसकी सूचना कटिहार रेलवे स्टेशन कंट्रोल रूप को दी गयी और ट्रेन के कटिहार रेलवे स्टेशन उन्हें ट्रेन से उतारकर मेडिकल जांच करायी गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों जवानों ने शराब पी रखी थी. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है तथा दोनों को जेल भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें