कटिहार जिले के सभी 16 अंचलों में बिहार विशेष सर्वेक्षण का कार्य प्रगति पर है. प्रथम चरण के कार्य में तीन अंचलों यथा कोढ़ा, फलका एवं कुरसेला के कुल 178 राजस्व ग्रामों में से अभी तक कुल 139 राजस्व ग्रामों में विशेष सर्वेक्षण का अंतिम प्रकाशन कार्य हो चुका है. शेष 39 राजस्व ग्राम में विशेष सर्वे का कार्य जुलाई 2026 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है. प्रथम चरण के विशेष सर्वे में अंतिम प्रकाशित खतियान पर रैयतों द्वारा अपनी आपत्ति जिला बन्दोबस्त पदाधिकारी कटिहार के कार्यालय में दी जा रही है. अभी तक कुल 758 प्राप्त आपत्तियों में से 112 आपत्तियों का निष्पादन किया जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

