= चिंताजनक स्थिति में महिला को सदर अस्पताल से किया गया हायर सेंटर रेफर भभुआ सदर. रविवार को एनएच टू पर सबराबाद गांव के समीप बाइक में पीछे से एक अनियंत्रित सीएनजी ऑटो ने जोरदार धक्का मार दिया. इस हादसे में बाइक पर पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी, जिसके बाद महिला को घायल अवस्था में इलाज के लिए कुदरा सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसका प्राथमिक इलाज करने के बाद सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया. लेकिन, सदर अस्पताल आने के बाद भी उसकी स्थिति चिंताजनक होते देख इमरजेंसी में तैनात डॉ अभिलाष चंद्रा ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार, घायल महिला करमचट थाना क्षेत्र के तेनुआ गांव निवासी पिंटू शर्मा की पत्नी निशा देवी बतायी जाती है. हादसे के संबंध में पता चला है कि महिला की तबीयत खराब थी और रविवार सुबह सासाराम से दवा लेकर बेटे के साथ बाइक से अपने गांव लौट रही थी. इसी दौरान शिवसागर थानाक्षेत्र के सबराबाद के समीप एनएच टू पर पीछे से रफ्तार में आ रहे एक सीएनजी ऑटो के चालक ने बाइक में जोरदार धक्का मार दिया. धक्के से महिला अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ी और सिर व शरीर के अन्य अंगों में अत्यधिक चोट आने से बुरी तरह से घायल हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

