मोहनिया शहर… स्थानीय थाना क्षेत्र के एनएच-19 पर सरदासपुर गांव के समीप कार और ट्रक में भीषण टक्कर में कार सवार महिला की मौत हो गयी, जबकि महिला के बेटा, नाती सहित तीन लोग घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां इलाज किया गया. मृतक महिला कुदरा बाजार निवासी महेंद्र सेठ की पत्नी प्रमिला देवी बतायी जाती है. जबकि, घायलों में मृतक महिला के 35 वर्षीय पुत्र विकास कुमार व 10 वर्षीय नाती उत्तम कुमार व कुदरा बाजार निवासी सतीश कुमार की 22 वर्षीय पत्नी नीतू कुमारी शामिल है. मौत की सूचना पर पुलिस पहुंच कागजी प्रकिया में जुटी रही. जानकारी के अनुसार, कुदरा बाजार से सभी लोग यूपी के चंदौली में एक शादी समारोह में शामिल होने गये थे. मंगलवार को सभी लोग कार से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान मोहनिया थाना क्षेत्र के सरदासपुर गांव के समीप आगे जा रहे ट्रक में कार टकरा गयी, जिसमें चारों लोग घायल हो गये. स्थानीय लोग इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले आये, जहां महिला की मौत हो गयी. जबकि, तीन लोगों का इलाज किया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस कागजी प्रकिया में जुटी रही. इधर, महिला की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. # चालक को झपकी आने से आगे जा रहे ट्रक में टकरायी कार मोहनिया थाना क्षेत्र के सरदासपुर गांव के समीप स्थित ओवरब्रिज पर आगे जा रहे एक ट्रक में कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें महिला की मौत हो गयी. लोगों ने बताया कि चंदौली में एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे और चालक रातभर शादी समारोह में जगा हुआ था. इससे सुबह कार लेकर कुदरा आने के दौरान उसे झपकी आ गयी और आगे जा रहे ट्रक में कार टकरा गयी. # क्या कहते हैं एसआइ इस संबंध में पूछे जाने पर मोहनिया थाने के एसआइ आनंद कुमार ने बताया एनएच के पुराने चेकपोस्ट के पास ट्रक और कार की टक्कर में महिला की मौत हो गयी, जिसके शव को कब्जे में कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. # शादी समारोह से कुदरा लौटने के दौरान एनएच-19 पर सरदासपुर के पास हुई घटना # मौत की सूचना पर अस्पताल में जांच के लिए पहुंची पुलिस
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है