सावठ गांव में शव पहुंचने पर मच कोहराम, गया बच्चों व परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल दुर्गावती, कर्मनाशा. स्थानीय थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव के तालाब में डूबने से एक महिला की मौत हो गयी. मौत की खबर लगते ही परिजनों में चीत्कार मच गया. मृतक महिला सावठ गांव निवासी ब्रजेश कुशवाहा की पत्नी रूकमीणा बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार, कल्याणपुर गांव निवासी शंकर कुशवाहा की 35 वर्षीय बेटी रूकमीणा की शादी इलाके के सावठ गांव निवासी ब्रजेश कुशवाहा से हुई थी. घर की माली हालत ठीक नहीं होने के कारण रुकमिणा अपने पति व बच्चों के साथ पिछले कई वर्षों से अपने मायके कल्याणपुर में ही रहकर खेती-बाड़ी कर गुजर बसर कर रही थी. रविवार की शाम धान का बोझा बांधने के लिए रस्सी बनाने के दौरान पुआल भींगाने गांव के तालाब की तरफ गयी थी, लेकिन देर शाम तक घर वापस नहीं आयी, तो परिजनों ने तालाब की तरफ खोजबीन शुरू की. पानी में पड़े पुआल को देख लोगों ने तालाब में खोजकर उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गयी थी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया. शव सावठ गांव जैसे ही पहुंचा, घर परिवार में चीत्कार मच गया, जहां रात होने के कारण सोमवार को परिजनों द्वारा शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया. इधर, घटना की जानकारी होते ही रामगढ़ विधायक सतीश यादव उर्फ पिंटू भी मृतका के गांव सावठ पहुंचे और मृतका के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी. महिला अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गयी है. महिला को दो बेटे सत्यम कुमार कक्षा तीन का छात्र व छोटा बेटा शिवम कक्षा एक का छात्र है. मां की मौत के के बाद दोनों बच्चों के परवरिश का बोझ पिता के कंधों पर आ गया है. ऐसे में मां की ममता का साया बच्चों के सिर से उठ जाने के बाद दोनों बच्चों व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. क्या कहते हैं अंचल पदाधिकारी इस संबंध में पूछे जाने पर अंचल पदाधिकारी सदानंद कुमार ने कहा कि प्राथमिकी के अलावा यदि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी पानी में डूबने से मौत स्पष्ट रूप से आता है, तो सरकारी प्रावधान के अनुसार परिजनों को सरकारी सहायता की राशि दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

