भभुआ सदर. अधौरा थाना क्षेत्र के ताला गांव में पारिवारिक विवाद में एक 45 वर्षीय महिला ने जहर का सेवन कर लिया. जहर के असर से महिला की मौत हो गयी. मृत महिला ताला गांव निवासी उमेश राम की 45 वर्षीय पत्नी सेराजा देवी बतायी जाती है. सोमवार सुबह शव लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल पहुंचे परिजन घटना के संबंध में कुछ भी बताने से परहेज करते रहे, लेकिन उन्होंने बताया कि रविवार को किसी बात को लेकर पारिवारिक विवाद हुआ था. इसके बाद महिला ने घर में रखे कीटनाशक का सेवन कर लिया. कीटनाशक के सेवन से महिला की हालत खराब होने लगी और जब तक परिजन कुछ समझ पाते उसकी मौत हो गयी. इधर, मौत होने के बाद परिजनों ने घटना की सूचना अधौरा थाने की पुलिस को दी. इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा किया और शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सोमवार सुबह महिला के शव का डॉ अभिलाष चंद्रा ने पोस्टमार्टम किया और उसके बाद शव पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

