चैनपुर. थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में सुबह टहलने के लिए घर से निकली महिला पर घात लगाकर गांव के ही कुछ लोगों ने हमला कर दिया. अचानक हुए इस हमले से महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. घायल महिला शेरपुर गांव निवासी स्वर्गीय बालकरण बिंद की 55 वर्षीय पत्नी संतरा कुंवर बतायी जाती है, जिसका इलाज वाराणसी में चल रहा है. इस घटना से संबंधित आवेदन घायल महिला के पुत्र संतोष कुमार द्वारा थाने में दिया गया है. आवेदन में संतोष ने बताया कि उसकी मां सुबह टहलने के लिए घर से निकली थी, तभी पहले से ही घात लगाकर बैठे गांव के ही श्यामसुंदर बिंद और उसके पुत्र रामचेला बिंद व लालव्रत बिंद लाठी डंडे व रॉड से उसकी मां पर अचानक हमला कर दिया. इससे उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गयी. इस दौरान उन लोगों ने मां के गले से 50000 मूल्य के सोने की चेन भी लेकर भाग निकले. इस संबंध में थानाध्यक्ष विजय प्रसाद में बताया प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

