भभुआ…. जिला समाहरणालय परिसर में बगैर बरसात इस समय भयंकर जलजमाव बना हुआ है, जिसके कारण विभिन्न सरकारी कार्यालयों तक ग्रामीणों का पहुंचना भारी परेशानी का सबब बन गया है. गौरतलब है कि समाहरणालय परिसर के पूर्वी कोने पर कई सरकारी कार्यालय हैं, जिसमें जन समस्याओं से जुड़े कार्यालय जिला लोक शिकायत निवारण, मनरेगा लोकपाल की अदालत के अतिरिक्त योजना विभाग, खनन विभाग और संकुल संसाधन केंद्र भी है. इन कार्यालयों में प्रतिदिन कार्यालय कर्मियों के आने जाने के साथ जरूरतमंद ग्रामीणों का भी आना जाना लगा रहता है. लेकिन, फिलहाल घुटने भर पानी का जलजमाव बने रहने और नाले के गंदे पानी व फैल रहे भयंकर बदबू से लोग बुरी त्रस्त हो गये हैं. सोमवार को मनरेगा कार्यालय में अपनी शिकायत दर्ज कराने पहुंचे भभुआ प्रखंड के जमुआंव गांव के लाल बहादुर राम ने बताया कि जूता निकाल कर और पैंट को ऊपर चढ़ा कर किसी तरह मनरेगा लोकपाल की अदालत तक पहुंचा हूं. मनरेगा लोकपाल राजेश कुमार ने भी बताया कि किसी तरह अपने कक्ष तक आया हूं. लेकिन, बदबू के मारे कक्ष में बैठना मुश्किल है. गौरतलब है कि समाहरणालय परिसर के इस कोन में पहले भी बरसात का पानी जमा हो जाता था, जिसे लेकर पिछले साल जिलाधिकारी के आदेश पर नाली का निर्माण लोक शिकायत निवारण केंद्र के अंतिम छोर तक कराया गया था. लेकिन, फिलहाल नाला जाम होने से समाहरणालय परिसर में ही नाले का पानी घुसने लगा है. = समाहरणालय में घूस रहे नाले के पानी से फैल रही भयंकर बदबू
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है