10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चांद प्रखंड के कई गांवों में अभी भी भरा है पानी

प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में अभी भी बाढ़ की स्थिति बनी हुई है.

चांद. प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में अभी भी बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. प्रखंड मुख्यालय, बीआरसी भवन, मनरेगा भवन आदि जगह पानी से होकर ही जाना पड़ रहा है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी पानी में भरा है, जिससे मरीजों को पानी से होकर अस्पताल जाना पड़ रहा हैं. प्रखंड मुख्यालय स्थित पानी टंकी के अंदर भी बाढ़ का पानी भर गया है, जिससे दो दिनों से पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. पानी में डूबे होने के चलते ऑपरेटर करेंट आने की स्थिति से बच रहे हैं, काफी सामान का नुकसान भी हुआ है. प्रखंड के चांद, किलनी, सिरहिरा, कोनहरा, भरूहिया, बहेरिया आदि गांव में कई घरों में पानी अभी भी भरा हुआ है. जल की निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के चलते बाढ़ की स्थिति बनी है, अभी भी लोग गली में भरे पानी से होकर आवागमन कर रहे हैं. लंबे समय से जल भराव की स्थिति होने से धान की फसल को भी काफी नुकसान होने की संभावना है. लोगों का कहना है कि यदि चांद बाजार के एक नाली को साफ करा दिया जाता, तो पानी की निकासी जल्द होती. इधर, कन्या मध्य विद्यालय चांद जाने वाली सड़क पर भी पानी भरा हुआ है, जिसके चलते विद्यालय बंद है. लोगों का कहना है कि अगर जल निकासी के मार्ग को ठीक कर दिया जायेगा, तो बाढ़ से लोगों को जल्द निजात मिल सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel