19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रखंड मुख्यालय परिसर में जा रहा मुख्य नाले का पानी

उत्तरी सर्विस सड़क के किनारे अवस्थित पुराने मुख्य नाला का पानी धीमी गति से ही सही, लेकिन इन दिनों प्रखंड मुख्यालय परिसर की ओर बढ़ने लगा है

मोहनिया सदर… उत्तरी सर्विस सड़क के किनारे अवस्थित पुराने मुख्य नाला का पानी धीमी गति से ही सही, लेकिन इन दिनों प्रखंड मुख्यालय परिसर की ओर बढ़ने लगा है. क्योंकि, मुख्यालय परिसर से पश्चिम तरफ नये नाले का निर्माण कराया जा रहा है, जिससे पुराने नाले के पानी का बहाव प्रभावित हो गया है. इसका नतीजा है कि पूरब की तरफ से आने वाले नाले का पानी प्रखंड मुख्यालय परिसर की ओर बह रहा है. जहां अभी प्रखंड प्रशासन पंचायत समिति मद से मुख्यालय परिसर में होने वाले जलजमाव के निकासी के लिए पक्के नाले का निर्माण कराने की बात कह ही रहा है कि सर्विस सड़क के मुख्य नाला का पानी भी मुख्यालय परिसर में ही जमा होने लग गया है, यदि बरसात शुरू होने से पहले नया मुख्य नाला का निर्माण नहीं हो पाता है, तो नगर क्षेत्र का पानी मुख्यालय परिसर में जमा हो सकता है, जिससे सरकारी आवासों में बारिश का पानी भरने से इनकार नहीं किया जा सकता. हालांकि, नये नाला का निर्माण युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. जबकि, प्रखंड प्रशासन को भी मुख्यालय परिसर से पानी की निकासी के लिए इस तरह का नाला बनवाने की जरूरत है, जिसका पानी आसानी से सर्विस सड़क के मुख्य नाले में गिर सके, ना की मुख्य नाला का पानी ही मुख्यालय परिसर की तरफ वापस जाने लगे. यदि बरसात से पहले मुख्यालय परिसर में नाला का निर्माण नहीं कराया जा सका तो इस बार भी मुख्यालय परिसर में होने वाले जल जमाव से उसको बचाया नहीं जा सकता है. # नये नाले के निर्माण से पूर्वी भाग का पानी बह रहा मुख्यालय परिसर की ओर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel