22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kaimur News : पंपों के सहारे गंगा का पानी लाया जायेगा ककरैत नहर

प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जिले को सौगात देते हुए कैमूर में गंगा का पानी ले जाने की घोषणा की गयी थी. इस योजना का नाम जमानिया गंगाजल उद्भव योजना दिया गया था.

मोहनिया शहर. प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जिले को सौगात देते हुए कैमूर में गंगा का पानी ले जाने की घोषणा की गयी थी. इस योजना का नाम जमानिया गंगाजल उद्भव योजना दिया गया था. यह योजना सिंचाई की दृष्टिकोण से कैमूर जिले के लिए लाइफलाइन के रूप में देखी जा रही है. मुख्यमंत्री की घोषणा के तत्काल बाद कैबिनेट से इस योजना को मंजूरी भी दे दी गयी थी. अब इस योजना को जमीन पर उतरने के लिए अधिकारियों द्वारा काम भी शुरू कर दिया गया. गुरुवार को डीएम सावन कुमार के नेतृत्व में जल संसाधन विभाग की टीम ककरैत घाट पर पहुंची, जहां कि गंगा का पानी उत्तर प्रदेश से पाइपलाइन के जरिए लाकर ककरैत नहर में गिराया जाना है. इससे रामगढ़, दुर्गावती व नुआंव प्रखंड के करीब 10000 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी. इसी योजना पर 528 करोड़ रुपये खर्च किये जाने की स्वीकृति कैबिनेट से दी गयी है. इस योजना का लाभ बताते हुए स्थानीय विधायक अशोक सिंह ने कहा मुख्यमंत्री से प्रगति यात्रा के दौरान मांग की गयी थी, जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा उक्त योजना की घोषणा उन्होंने प्रगति यात्रा के दौरान ही की थी. यही नहीं प्रगति यात्रा के समाप्त होते ही उक्त योजना को कैबिनेट से मंजूरी भी दे दी थी. रामगढ़, दुर्गावती व नुआंव में 10000 हेक्टेयर भूमि होगी सिंचित डीएम सावन कुमार, जल संसाधन विभाग के अधिकारी सहित तकनीकी टीम प्रगति यात्रा के दौरान घोषित महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल जमानिया गंगाजल उद्भव योजना को लेकर जमानिया पंप कैनाल पहुंचे. इस दौरान गंगा के पानी को ककरैत नहर तक कैसे लाया जायेगा, इसका जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ विधिवत विधिवत चर्चा के बाद मीडियाकर्मियों को जानकारी भी दी. डीएम ने बताया कि 528 करोड़ रुपये की लागत से जमानिया गंगा जल उद्भव योजना के अंतर्गत यूपी के जमानिया में गंगा तट से पानी को पाइप के माध्यम से लिफ्ट करा कर 413 क्यूसेक पानी यूपी के 10.8 किलोमीटर अंडर ग्राउंड के तहत ककरैत नहर लाया जायेगा. यहां वैट बनाकर पानी को तीन फाटक के तहत एक कर्मनाशा नदी, दूसरा ककरैत नहर व तीसरा लरमा पंप कैनाल तक हुंचाया जायेगा. इससे जिले के तीन प्रखंड रामगढ़, नुआंव व दुर्गावती का 10 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी. #वैट बनाकर पानी को किया जायेगा ड्राप जिले की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल जमानिया गंगाजल उद्भव योजना को लेकर गुरुवार को जमानिया पंप कैनाल पहुंचे जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान बताया गया कि जमानिया पंप कैनाल से आठ पंप के सहारे भूमिगत पाइप के माध्यम से गंगा का पानी ककरैत नहर तक लाया जायेगा. यहां वैट बनाकर पानी को ड्राप किया जायेगा. गंगा के अतिरिक्त पानी से रामगढ़ विधानसभा के नुआव, दुर्गावती और रामगढ़ प्रखंड के करीब 10 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचाई की जायेगी. आजादी के बाद सिंचाई के क्षेत्र में यह एक बड़ी योजना है. पानी को गंगा नदी से पाइप लाइन के जरिए लाया जायेगा, ऐसे में इसके लिए जमीन अधिग्रहण की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. # क्या कहते हैं रामगढ़ विधायक इस संबंध में रामगढ़ विधायक अशोक सिंह ने बताया कि चुनाव के समय हमने रामगढ़ में गंगा का पानी लाने का जो वादा किया था, उसे पूरा किया है. इससे विधानसभा क्षेत्र के सैंकड़ों किसानों को सिचाई में काफी सहूलियत होगी. # क्या कहते हैं जिलाधिकारी इस संबंध में जिलाधिकारी सावन कुमार ने बताया कि जिले की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल जमानिया गंगाजल उद्भव योजना कैमूरवासियों के लिए एक वरदान साबित होगा. कृषि के क्षेत्र में यह एक बड़ी योजना है, इसका बड़ा लाभ किसानों को मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें