कुदरा. थाना क्षेत्र स्थित कुदरा वार्ड आठ के शांति मुहल्ले से रविवार की देर शाम पुलिस ने छापेमारी कर हेरोइन तस्करी के प्राथमिक वांछित आरोपित को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित शांति मुहल्ले का शिवबचन सिंह का पुत्र अंचल सिंह बताया जाता है. पुलिस ने आरोपित को मेडिकल जांच कराकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. दरअसल, इन दिनों कुदरा थाना क्षेत्र में हेरोइन तस्करी का धंधा बड़े पैमाने फल-फुल रहा है. गांव से लेकर शहर तक बेधड़क हेरोइन की तस्करी हो रही है. मादक पदार्थ हेरोइन का सेवन करने वाले युवा वर्ग के साथ ही किशोर वर्ग भी इसके गिरफ्त में आकर बर्बाद हो रहे हैं. प्रशासन अंधेरे में तीर मारकर कभी कभार एक दो छोटे मोटे तस्करों को गिरफ्तार कर अपनी जिम्मेदारी पूरी करती रही है. लेकिन बड़े तस्कर पुलिस की पहुंच से दूर रहते हैं. प्रशासन के नाकामी के कारण हेरोइन तस्करों का धंधा क्षेत्र में काफी फल-फुल रहा है. इसका नतीजा है कि शाम के समय प्रतिदिन हेरोइन सेवन करने वालों का निशान सिंह स्टेडियम व मिडिल स्कूल के एकांत परिसर में जमावड़ा लगा रहता है. यहीं नहीं थाना क्षेत्र के गांव में बड़े पैमाने पर तस्कर व हेरोइन सेवन करने वाले देखे जाते हैं. इसकी गिरफ्त में आये युवक अपने नशे को पूरा करने के लिए चोरी, छिनतई सहित कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने से भी नहीं हिचकते.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है