12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला क्रिकेट लीग के उद्घाटन मैच में विजन सीए ने कैमूर सीए को हराया

पहले मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बने प्रियांशु ने लिये पांच विकेट

= पहले मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बने प्रियांशु ने लिये पांच विकेट भभुआ सदर. कैमूर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित व द मॉडर्न स्कूल द्वारा प्रायोजित क्रिकेटर नीतिश पटेल स्मृति जूनियर क्रिकेट लीग का उद्घाटन मैच शनिवार को जगजीवन स्टेडियम भभुआ में कैमूर क्रिकेट एकेडमी और विजन क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया. लीग के पहले मैच में विजन ने कैमूर क्रिकेट एकेडमी को आसान मुकाबले में 10 विकेट से हरा दिया. सुबह कैमूर सीए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन विजन के तेज गेंदबाज प्रियांशु राज के शानदार गेंदबाजी के सामने पहले बल्लेबाजी करते हुए कैमूर सीए की टीम 23.1 ओवरों में सभी विकेट खोकर मात्र 95 रन पर सिमट गयी. इसमें प्रदीप कुमार ने 25, भव्या तिवारी ने 18 और कप्तान सूरज कुमार ने 17 रन की पारी खेली. विजन सीए की ओर से प्रियांशु राज ने 15 रन पर शानदार 5 विकेट झटके. इसके अलावा अंकित चौबे व अनमोल ने 2-2 विकेट प्राप्त किया. कैमूर सीए की 95 रनों के छोटे लक्ष्य को लेकर बल्लेबाजी के लिए उतरी विजन की टीम 10.3 ओवर में बिना विकेट खोये 98 रन बना कर मैच अपने पक्ष में कर लिया, जिसमें सिद्धार्थ कुमार ने नाबाद 49 रन और अनमोल कुमार ने नाबाद 33 रन बनाये. विजन सीए के प्रियांशु राज को शानदार गेंदबाजी के लिए मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की ट्रॉफी संघ के संयुक्त सचिव मो आजाद खान ने प्रदान किया. मैच में अंपायरिंग अनुभव सिंह व अंशु कुमार तथा स्कोरिंग सौरव ने किया. इसके पूर्व शनिवार सुबह उद्घाटन सत्र के पहले संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि जिले के होनहार खिलाड़ी नीतिश पटेल के असामयिक निधन के कारण इस बार जिला लीग का उद्घाटन बेहद सादगी पूर्ण किया जा रहा है और नीतिश पटेल को संघ द्वारा श्रद्धांजलि स्वरूप इस बार का जिला लीग दिवंगत के स्मृति में आयोजित किया जा रहा है. बताया कि आज रविवार को महाराणा प्रताप कॉलेज, मोहनिया के मैदान में विनर क्रिकेट क्लब का मुकाबला रॉयल क्रिकेट क्लब के बीच होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel