22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नालंदा को हराकर विक्रमशिला बनी विजेता

KAIMUR NEWS.मानव भारती हेरिटेज स्कूल, परिसर में शुक्रवार को कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों के लिए अंतर सदन बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

अंतर सदन बास्केटबॉल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

चांद

. मानव भारती हेरिटेज स्कूल, परिसर में शुक्रवार को कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों के लिए अंतर सदन बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य विकास कुमार पांडेय ने किया. उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुये खेल के माध्यम से आत्म विकास, सहयोग व नेतृत्व जैसे मूल्यों को आत्मसात करने के लिये प्रेरित किया. लड़कों के मुकाबले में विक्रमशिला बनाम नालंदा में विजेता विक्रमशिला रही. वहीं तक्षशिला बनाम पंचशील में तक्षशिला 9 अंकों से विजेता रही. जबकि लड़कियों के मुकाबले में नालंदा बनाम विक्रमशिला में विजेता नालंदा रहा, तो पंचशील बनाम तक्षशिला में पंचशील 2 अंकों से विजेता रहा. प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सभी हाउस मास्टर्स व सदन कप्तानों ने समर्पण, अनुशासन एवं उत्साह के साथ अपना योगदान दिया. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रमुख खिलाड़ियों में प्रिंस कुमार, अनुराग पटेल, श्रीद्याल, अंशिका, अदिति, जानवी, निधि, गुंजन, अक्षय पाठक, विश्वजीत तथा रुद्र मिश्रा आदि शामिल थे. इन सभी छात्रों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन व अनुशासित व्यवहार से उपस्थित सभी दर्शकों को प्रभावित किया. वहीं प्राचार्य ने अपने संदेश में कहा “खेल केवल प्रतिस्पर्धा का माध्यम नहीं, बल्कि संघर्ष, अनुशासन और सहयोग का जीवन-पाठ हैं.प्रतियोगिता का समापन उत्साहजनक तालियों और विजयी खिलाड़ियों के मुस्कुराहटों के बीच हुआ. यह आयोजन विद्यार्थियों के लिये न केवल मनोरंजक, बल्कि शिक्षाप्रद व प्रेरणादायक रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel