27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वट सावित्री पर्व आज, खरीदारी को लेकर बाजार में रही भीड़

आज जिले भर में पति के दीर्घायु की कामना का पर्व वट सावित्री मनाया जायेगा.

भभुआ सदर. आज जिले भर में पति के दीर्घायु की कामना का पर्व वट सावित्री मनाया जायेगा. इसको लेकर रविवार को शहर के बाजार खुलते ही विभिन्न पूजन सामग्रियों सहित कपड़े, गहने व अन्य आवश्यक सामानों की खरीददारी के लिए महिलाओं की भीड़ भी बाजार में उमड़ पड़ी. इसको लेकर फुटपाथों पर भी सुबह से ही दुकानें सज गयी थी. हाथ पंखा, दौरी की दुकानों पर महिलाओं की भीड़ लगी रही. सामानों की खरीददारी को पहुंची महिला कंचन देवी, रंजना सिंह, भारती देवी सहित अन्य महिला ने बताया कि वे लोग इस पर्व को लेकर दो दिन पूर्व से तैयारी में लग जाती है. उन्होंने कहा कि यह व्रत पति के दीर्घायु के लिए लगभग सभी विवाहित महिलाएं करती हैं. इस दिन महिला व्रत रखकर नया वस्त्र पहन खुद से फल पकवान बना वट वृक्ष के नीचे पूजा अर्चना करती है और वहीं कथा सुनकर वृक्ष के पास से लौट पति की पूजा करती है. इस दौरान सदा सुहागन रहने की मन्नत महिलाएं मांगती हैं. पंडित उपेंद्र तिवारी ने बताया कि हिंदू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह अमावस्या तिथि की शुरुआत 26 मई को आज दोपहर 12 बजकर 11 मिनट पर होगी. वहीं तिथि का समापन अगले दिन यानी 27 मई को सुबह 8 बजकर 31 मिनट पर होगा. ऐसे में वट सावित्री का व्रत सोमवार 26 मई को रखा जायेगा. उन्होंने पूजा के लिए सावित्री सत्यवान की मूर्ति, कच्चा सूत, अक्षत, सिंदूर, सुहाग का सामान, बांस का पंखा, लाल कलावा, धूप, अगरबती, मिट्टी का दीपक, घी, बरगद का फल, मौसमी फल, फूल, इत्र, सुपारी, रोली, बताशे, सवा मीटर कपड़ा, नारियल, पान, धुर्वा घास, नकद रुपये और घर पर बने पकवान और मिष्ठान आदि सामान की जरूरत बतायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel