दुर्गावती. रविवार की दोपहर बाद स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के कर्मनाशा रेलवे स्टेशन पर किसी यात्री ट्रेन से गिरकर दो लड़कियां घायल हो गयीं. उन्हें एंबुलेंस द्वारा इलाज के लिए पीएचसी ले जाया गया. दोनों की पहचान रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के पलौदा गांव निवासी शिव प्रसाद राम की 13 वर्षीया पुत्री खुशी कुमारी व 14 वर्षीया पुत्री खुशबू कुमारी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, दोनों बच्चियां रेलवे स्टेशन कुदरा पर रुकी किसी एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ गयी, जिन्हें भभुआ रोड रेलवे स्टेशन यानी मोहनिया उतरना था. लेकिन ट्रेन यहां नही रुकी. इसके बाद ट्रेन की स्पीड कर्मनाशा रेलवे स्टेशन पर जैसे ही थोड़ा कम हुई दोनों बहने उतरने के प्रयास में गिरकर घायल हो गयी. उन्हें एंबुलेंस द्वारा इलाज के लिए पीएचसी ले जाया गया. मौके पर इलाज कर रहे पीएचसी के चिकित्सक डॉ अशोक मिश्रा ने बताया लगभग शाम चार बजे एंबुलेंस द्वारा दोनों घायल बच्चियों को पीएचसी लाया गया था. दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया. खुशबू कुमारी खतरे से बाहर है. खुशी कुमारी के ब्रेन में गंभीर चोट पहुंची है. खुशी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. दोनों बच्चियां कर्मनाशा रेलवे स्टेशन पर किसी यात्री ट्रेन से गिर कर घायल हो गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है