सुनाव गांव में गेहूं बोआई के दौरान दो पक्षों में हुआ संघर्ष रामपुर. बेलांव थाना क्षेत्र अंतर्गत सुनाव गांव के बधार में भूमि विवाद को लेकर शनिवार को पुलिस की मौजूदगी में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. घटना में एक पक्ष के सुनील माली व अक्षैवर माली घायल हो गये. दोनों का प्राथमिक उपचार प्रभारी डॉ रमेश कुमार द्वारा किया गया. सुनील माली के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया गया, जबकि अक्षैवर माली को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. घटना के संबंध में घायल अक्षैवर माली ने बताया कि वर्ष 1969 में अंचल कार्यालय द्वारा जोत कोड़ करने के लिए अक्षैवर माली व रामचंद्र माली के नाम पर उक्त भूमि आवंटित की गयी थी. इस भूमि की रसीद वर्ष 1981 से कटता आ रहा था. इसके विरोध में करीब 10 वर्ष पूर्व गांव के एक पक्ष ने कोर्ट में परिवाद दायर किये है, जिसके बाद से रसीद नहीं कट रही है. दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद कोर्ट का निर्देश है कि जब तक मामले का फैसला नहीं हो जाता, तब तक अक्षैवर व रामचंद्र माली उक्त भूमि पर खेती-बाड़ी करते रहेंगे. अक्षैवर माली ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि खेती करने जाने पर दूसरा पक्ष मारपीट कर सकता है. इस संबंध में अपने कागजात के साथ बेलांव पुलिस को सूचना दी गयी थी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस की मौजूदगी में वे लोग गेहूं बोआई के लिए खाद, बीज व जोताई के लिए ट्रैक्टर लेकर खेत पहुंचे थे. इसी दौरान दूसरे पक्ष के 15-20 लोग लाठी-डंडे के साथ पहुंचे व पुलिस के सामने ही हमला कर दिया, जिसमें सुनील माली व अक्षैवर माली घायल हो गये. इस संबंध में बेलांव थानाध्यक्ष चंद्र प्रभा ने बताया यह बात सही है कि पुलिस की मौजूदगी में ही दूसरे पक्ष के लोगों ने मारपीट की है. पीड़ित पक्ष द्वारा अभी आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन नहीं मिलने की स्थिति में भी मारपीट करने वाले दूसरे पक्ष के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

