मोहनिया शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र के आवारी गांव के समीप सोमवार को एक सीएनजी ऑटो पेड़ से जा टकराया, जिस पर सवार शिक्षक सहित दो लोग घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया. घायलों में भभुआ के अली हसन खान के पुत्र जमशेद खान व शिक्षक राज श्रवण सिंह के पुत्र अविनाश कुमार शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, दोनों लोग ऑटो पर सवार होकर भभुआ जा रहे थे, तभी ऑटो अनियंत्रित होकर अवारी के पास पेड़ में जा टकराया. इससे सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को इलाज के लिए मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद शिक्षक को बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया गया. वहीं, खबर लिखें जाने तक जमशेद के परिजन के नहीं आने के कारण अनुमंडलीय अस्पताल में ही इलाज हो रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है