कर्मनाशा. दुर्गावती थाना क्षेत्र के खजुरा गांव के समीप सोमवार की दोपहर चार चक्का वाहन को बचाने के क्रम में एक ट्रक जीटी रोड पर डिवाइडर से भिड़ गया. घटना में ट्रक चालक की अंगुली में गंभीर चोट आयी है. जानकारी के अनुसार, एक ट्रक यूपी से बिहार की तरफ जा रहा था, जैसे ही ट्रक यूपी बिहार बॉर्डर पार कर खजुरा गांव के समीप पहुंचा, अचानक ट्रक के आगे एक चार चक्का वाहन आ गया, जिसमें चार चक्का वाहन को बचाने के चक्कर में ट्रक जीटी रोड पर बने डिवाइडर से भिड़ गया. घटना में चालक की अंगुली में गंभीर चोट आ गयी. इसकी सूचना पाकर 112 पुलिस व एनएचएआइ की टीम मौके पर पहुंची और घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इसका इलाज किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

