छात्रों ने शुल्क से अधिक रुपये लेने और शैक्षणिक माहौल खराब करने का प्रधानाध्यापिका पर लगाया आरोप
भभुआ नगर.
मोहनिया प्रखंड क्षेत्र के बाघिनी विद्यालय में कार्यरत प्रधानाध्यापिका के मारपीट व गाली गलौज से परेशान दर्जनों छात्र-छात्राएं शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंच गये और जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर न्याय गुहार लगायी है. छात्रों ने जिला पदाधिकारी के दिये आवेदन में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पर आरोप लगाया कि वो छात्र-छात्राओं के साथ मारपीट व गाली- गलौज करती हैं. इतना ही नहीं छात्रों ने आरोप लगाया है कि प्रधानाध्यापिका विभाग से निर्धारित फीस शुल्क से अधिक राशि ले रही है. छात्रों ने आवेदन में कहा है कि विद्यालय में पूर्व में जो नियमित प्रार्थना होती थी, उसे भी हटाकर दूसरी प्रार्थना कराती हैं. इतना ही नहीं प्रधानाध्यापिका ने विद्यालय के शैक्षणिक माहौल बिगाड़ कर विद्यालय को राजनीति का अखाड़ा बना दिया है. आवेदन देने वालों में दर्जनों छात्र-छात्राएं शामिल थे.डीएम के पोर्टिको में ही छात्र-छात्राएं बैठ गये धरने पर
प्रधानाध्यापिका के व्यवहार से परेशान होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे छात्र-छात्राएं जिला पदाधिकारी के पोर्टिको में ही धरने पर बैठ गये और नारेबाजी करने लगे. इधर, धरने पर बैठे छात्र-छात्राओं को देखते ही जिला प्रशासन ने तत्काल इसकी सूचना शिक्षा विभाग को दी. जिसके सूचना पर तत्काल जिला शिक्षा के पदाधिकारी राजन कुमार मौके पर पहुंचे और छात्रों को आश्वासन देते हुये शांत कराया.
बोले अधिकारी –
इधर, इस संबंध में पूछे जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी राजन कुमार ने कहा कि बघिनि विद्यालय में कार्यरत प्रधानाध्यापिका को निलंबित करने के लिए क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक को पत्र लिखा जायेगा. पूर्व में भी प्रधानाध्यापिका ने विद्यालय में शैक्षणिक माहौल को खराब करने की कोशिश की थी. इस पर संज्ञान लेते हुए प्रधानाध्यापिका को जवाब तलब किया गया था. साथ ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को सभी बिंदुओं पर जांच करने का आदेश दिया गया था. जांच रिपोर्ट में प्रधानाध्यापिका दोषी पायी गयी है. जांच रिपोर्ट के आधार पर निलंबित करने के लिए क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक को पत्र लिखा जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

