साइट बंद होने से नहीं कट रहा चालान, ट्रक खड़े हैं चेकपोस्ट की पार्किंग में
चालकों ने कहा नहीं कटेगा चालान, तो कच्चा माल हो जायेगा खराब
प्रतिनिधि, भभुआ नगर.
परिवहन विभाग की ऑनलाइन साइट पिछले सात दिनों से ठप है. इस वजह से सैकड़ों वाहन चालक, वाहन मालिक और परिवहन से जुड़े कारोबारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साइट बंद रहने के कारण परमिट, फिटनेस, टैक्स जमा, प्रदूषण जमा करने सहित वाहनों से जुड़ी तमाम सेवाएं प्रभावित हो गयी हैं. सबसे ज्यादा खामियाजा ऐसे चालकों को भोगना पड़ रहा है, जो कच्चा माल मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश से ट्रक पर लोड कर चले हैं. कच्चा माल निर्धारित समय तक उत्तरी बिहार सहित बंगाल पहुंचाना है. समय पर कच्चा माल नहीं पहुंचने से खराब हो जायेगी. लेकिन, चेकपोस्ट पर जुर्माना कटने के कारण ट्रक चेक पोस्ट की पार्किंग में खड़ा है. परिवहन विभाग की साइट बंद होने के कारण ट्रक पर लगाया गया जुर्माना नहीं कट रहा है. जिसके कारण ट्रक को प्रशासन नहीं छोड़ रहा है. ट्रक समय से नहीं छूटने से ट्रक पर लोड कच्चा माल खराब होने की चिंता चालकों को सता रही है. ऐसे में चालक ट्रक का जुर्माना जमा करने क लिए चेकपोस्ट से लेकर परिवहन विभाग कार्यालय तक का चक्कर लग रहे हैं. लेकिन, उनकी फरियाद सुनने वाला कोई नहीं है. केवल अधिकारी आश्वासन दे रहे हैं कि साइट चालू हो जायेगा, तभी जुर्माना कटेगा. थक हार का ट्रक चालक कह रहे हैं कि ट्रक पर लोड किया गया कच्चा माल खराब हो जायेगा, तो इसका जवाबदेह कौन होगा. लाखों रुपये घर से ट्रक मालिक को देना पड़ जायेगा.
सात दिन से बंद है साइट फिर भी अधिकारी साधे हुए हैं चुपी
परिवहन कार्यालय के चक्कर लगा रहे वाहन मालिक व ट्रक चालकों का कहना है कि लगातार सात दिन से साइट बंद होने के बावजूद विभाग की ओर से ठोस वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी है. वैकल्पिक व्यवस्था नहीं किये जाने के कारण जिले तो दूर दूसरे प्रदेश से आये हुए वाहन चालक व मोहन मलिक परेशान हो रहे हैं.
क्या कहते हैं ट्रक चालक
परिवहन विभाग का चक्कर लगा रहे उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले के रहने वाले ट्रक चालक बृजेश कुमार ने कहा कि मैं कटनी मध्य प्रदेश से ट्रक पर कच्चा माल लोड कर मुजफ्फरपुर के लिए चला हूं. कटनी से दो दिन में लोड माल को मुजफ्फरपुर पहुंचा देना था. लेकिन, तीन दिनों से मेरा ट्रक चेक पोस्ट के पार्किंग में खड़ा है. परिवहन विभाग द्वारा लगाये गये जुर्माने की राशि देने के लिए मैं तैयार हूं, लेकिन साइट बंद होने के कारण जुर्माना ऑफलाइन कोई ले नहीं रहा है. मैं तीन दिनों से चेक पोस्ट कार्यालय से लेकर परिवहन कार्यालय का चक्कर लगा रहा हूं लेकिन अभी तक मामले का निजात नहीं मिला. साथ ही कहा कि ट्रक पर लोड किए गए कच्चा माल खराब हो जाता है तो इसकी जवाब दे कौन होगा. ऑफलाइन जुर्माने का पैसा भी देने के लिए मैं तैयार हूं फिर भी मेरे ट्रक को नहीं छोड़ा जा रहा है. जबकि यह केवल एक ही चालक की समस्या नहीं है, बल्कि कई चालकों का यही कहना था.क्या कहते हैं डीटीओ
इधर, इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी रवि रंजन कुमार ने कहा कि परिवहन विभाग की साइट एक सप्ताह से बंद है, यह केवल कैमूर ही नहीं पूरे बिहार का मामला है. फिर भी उक्त मामले की निजात के लिये विभाग से बात करूंगा. विभाग से दिये गये गाइडलाइन के अनुसार कार्य किया जायेगा, ताकि उक्त समस्या से परेशान ट्रक चालक एवं वाहन मालिकों को निजात मिल सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

