डीपीओ एमडीएम ने जारी किया निर्देश
प्रतिनिधि, भभुआ नगर.
जिले के सभी न्यू प्राथमिक विद्यालय, मध्य विद्यालय , माध्यमिक विद्यालय एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में 16 सितंबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनेगा. सभी छात्र-छात्राओं को अल्बेंडाजोल की गोली खिलायी जायेगी. इधर, सभी विद्यालयों में 16 सितंबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस व 19 सितंबर को मॉप अप दिवस मनाये जाने को लेकर निर्देश जारी है. जारी निर्देश में कहा है कि भारत सरकार की दिशा- निर्देश के अनुसार जिले के सभी विद्यालय में 16 सितंबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जायेगा. इस अवसर पर विद्यालय में अध्ययनरत एक से 19 वर्ष के छात्र-छात्राओं को अल्बेंडाजोल की गोली खिलायी जायेगी. विद्यालय में साफ पानी व आराम करने की व्यवस्था बनायी जाये, ताकि दवा खाने के बाद कोई साइड इफेक्ट होने पर छात्रों को लिटाया जा सके. साथ ही कहा कि किसी भी तरह की परेशानी होने पर अभिभावकों को भी तत्काल इसकी सूचना दें. अगर कोई भी छात्र दवा खाने से वंचित रह जाता है, तो उसे 19 सितंबर को मॉप अप दिवस के दिन खिलायी जायेगी. गंभीर साइड इंफेक्ट होने पर बच्चों का समुचित देखरेख किया जायेगा एवं तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

