12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुकान में चोरी करते तीन युवक पकड़ाये, भेजा जेल

KAIMUR NEWS.स्थानीय थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 16 स्थित बैंक ऑफ इंडिया के नीचे स्थित एक ग्लासेस एंड हार्डवेयर दुकान में चोरी कर रहे तीन चोरों को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौँप दिया. जिनके पास से चोरी के एल्युमिनियम व एक बाइक बरामद की गयी.

चोरी की एल्युमिनियम व एक बाइक बरामद

प्रतिनिधि, मोहनिया शहर

स्थानीय थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 16 स्थित बैंक ऑफ इंडिया के नीचे स्थित एक ग्लासेस एंड हार्डवेयर दुकान में चोरी कर रहे तीन चोरों को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौप दिया. जिनके पास से चोरी के एल्युमिनियम व एक बाइक बरामद की गयी. गिरफ्तार लोगों में मोहनिया शहर के चांदनी चौक वार्ड 16 निवासी राम लोचन चौधरी का पुत्र गुड्डू कुमार, मोहनिया थाना क्षेत्र के पाण्डेहरिया गांव निवासी रामचंद्र राम का पुत्र अरविंद राम व भुवाली राम के पुत्र इंद्र प्रकाश शामिल है. दुकानदार मुनेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि अहले सुबह करीब पांच बजे पड़ोसी से सूचना मिली कि दुकान से ठन-ठन की आवाज आ रही है. शक होने पर वे अपने परिजनों व स्थानीय लोगों के साथ दुकान पर पहुंचे तो देखा कि निर्माणाधीन भवन की दीवार तोड़कर तीन युवक दुकान के पीछे से एल्युमिनियम सेक्शन चोरी कर बाहर निकाल रहे हैं. स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को पकड़कर पूछताछ की गयी. तीनों के पास से 20 पीस एल्युमिनियम सेक्शन बरामद हुआ. इसके अलावा घटनास्थल पर एक काले रंग की मोटरसाइकिल भी बरामद हुई. पूछताछ में आरोपी गुड्डु चौधरी ने बताया कि यह बाइक उनके साथी अरविंद राम और इंद्रप्रकाश कुमार चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए लेकर आया था. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों आरोपितों के साथ बरामद सामान और मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर थाना ले आयी. इस संबंध में थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया एक दुकान में चोरी के मामले में तीन लोग को गिरफ्तार किया गया है.जिन्हे मेडिकल के बाद कोर्ट में पेश किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel