10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहर से 44 पुड़िया हेरोइन के साथ तीन सप्लायर गिरफ्तार

नगर थाने की पुलिस ने शहर के वार्ड 14 में बड़ी कार्रवाई करते हुए 44 पुड़िया हेरोइन और 9870 रुपये के साथ तीन सप्लायरों को गिरफ्तार किया है.

भभुआ सदर. नगर थाने की पुलिस ने शहर के वार्ड 14 में बड़ी कार्रवाई करते हुए 44 पुड़िया हेरोइन और 9870 रुपये के साथ तीन सप्लायरों को गिरफ्तार किया है. धराये हेरोइन सप्लायर वार्ड 14 निवासी मन्ने राम का बेटा अमन कुमार, स्व शंकर राम का बेटा रंजीत कुमार और लाल बिहारी चौधरी का बेटा मंटू कुमार बताये जाते हैं. अपर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि वार्ड 14 में स्थित काली मंदिर के समीप हेरोइन व स्मैक बेचा जा रहा है. थाने की एएसआइ नीतू के नेतृत्व में गुरुवार देर रात छापा मारा गया, तो तीनों आरोपित पुलिस को देख वहां खड़े एक ऑटो में छुप गये, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इस दौरान जब उनकी तलाशी ली गयी, तो अमन नामक सप्लायर के पॉकेट से 44 पुड़िया हेरोइन व 9870 रुपये बरामद किया गया. मादक पदार्थ मिलने के बाद तीनों को पुलिस गिरफ्तार कर थाने ले आयी, जहां शुक्रवार को मेडिकल जांच कराने के बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel