भभुआ ग्रामीण. थाना क्षेत्र के कूड़ासन गांव के पास एक सीएनजी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिस पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इसके बाद तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ लाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा तीनों का इलाज किया गया. भभुआ थाना क्षेत्र के नाउआ गांव निवासी देवेंद्र राम की पत्नी सीमा देवी, स्वर्गीय मुसाफिर राम की पत्नी फूलमती देवी और दिनेश कुमार इस हादसे में गंभीर रूप से घायल बताये जाते हैं. बताया गया कि यह लोग चैनपुर थाना क्षेत्र के बखारी देवी गांव में अपने रिश्तेदारी में एक शादी समारोह में गये थे. शादी समारोह संपन्न होने के बाद गुरुवार को सीएनजी ऑटो पर सवार होकर अपने गांव नाउआ लौट रहे थे, तभी कूड़ासन गांव के पास सड़क पर एक बच्ची दौड़ते अचानक सामने आ गयी, इसको बचाने में सीएनजी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में ये तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये, जिसके बाद तीनों का इलाज सदर अस्पताल भभुआ में किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

