कर्मनाशा. दुर्गावती थाना क्षेत्र के भेरिया रेलवे ओवरब्रिज के समीप नहर के पास सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे बाइक सवार बदमाशों द्वारा मिट्टी लदे ट्रैक्टर चालक से असलहा सटकर 3000 छीने जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में ट्रैक्टर चालक अनिल यादव ने दुर्गावती थाने में आवेदन दिया है. अनिल यादव ग्राम बरगां थाना सैयदराजा जिला चंदौली का निवासी है. दिये गये आवेदन में अनिल यादव ने बताया है कि मैं ट्रैक्टर से प्रतिदिन जेवरी से ईंट भट्टा के लिए मिट्टी ले जाता हूं. एक दिसंबर को भेरिया रेलवे ओवरब्रिज से करीब 100 मीटर दूर नहर के पास ट्रैक्टर के पास वॉशरूम कर बैठ ही रहे थे, तभी बाइक पर सवार होकर चार बदमाश आ धमके, जिसमें एक के हाथ में पिस्तौल था, बाकी के तीन लोग मेरे साथ मारपीट करने लगे. साथ ही एक व्यक्ति जिसके पास पिस्टल था, पिस्टल सटाकर मेरे पैंट से 3000 छीनकर सभी भाग निकले. घटनास्थल से करीब 100 मीटर की दूरी पर 112 स्कार्ट पुलिस भी खड़ी थी. घटना के बाद हम जैसे ही 112 पुलिस के पास पहुंचे, स्कार्ट पुलिस गाड़ी स्टार्ट कर चली गयी. अनिल यादव ने थाने में आवेदन देकर न्यायपूर्ण कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में किसी भी व्यक्ति के साथ इस तरह की घटना ना हो. इधर, इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष गिरीश कुमार ने बताया कि अभी मेरे पास आवेदन नहीं आया है, आवेदन मिलने के बाद आगे की आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

