भभुआ सदर.
अधौरा थाना क्षेत्र के रायपुर गांव के समीप अनियंत्रित बाइक के पेड़ में टकराने से एक युवक की मौत हो गयी. मृत बाइक सवार युवक थानाक्षेत्र के चफना गांव निवासी अंतु अगरिया का बेटा रवींद्र कुमार बताया जाता है. हादसे के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि युवक मंगलवार देर रात 9 बजे अपने गांव से बाइक से भभुआ जा रहा था. इसी दौरान रायपुर गांव के समीप बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकरायी. पेड़ में टकराने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अधौरा सीएचसी ले जाया गया, जहां के बाद डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है