24.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

त्रिसीमाना और ग्राम सीमा सत्यापन का कार्य चांद अंचल में शुरू

KAIMUR NEWS.कैमूर जिले में जमीन के सर्वे का कार्य अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत जारी है. वर्तमान में जिले में किश्तवार का काम चल रहा है. अभी भभुआ, मोहनिया, चैनपुर और दुर्गावती शिविर अंतर्गत पड़ने वाले पांच- पांच राजस्व ग्रामों में हुई.

भभुआ, मोहनिया, चैनपुर एवं दुर्गावती में हो चुका है ग्राम सीमा सत्यापन का कार्य

सोमवार को चांद के सेहा गांव में हो रहे ग्राम सीमा सत्यापन कार्य का बंदोबस्त पदाधिकारी ने किया निरीक्षण

प्रतिनिधि, भभुआ शहर.

कैमूर जिले में जमीन के सर्वे का कार्य अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत जारी है. वर्तमान में जिले में किश्तवार का काम चल रहा है. अभी भभुआ, मोहनिया, चैनपुर और दुर्गावती शिविर अंतर्गत पड़ने वाले पांच- पांच राजस्व ग्रामों में हुई. अभी तक इन अंचल में ग्राम सीमा सत्यापन का कार्य हो चुका है. वहीं सोमवार से चांद अंचल में ग्राम सीमा सत्यापन व त्रिसीमाना का कार्य शुरू किया गया. जहां सोमवार को बंदोबस्त पदाधिकारी मोहम्मद उमर ने चांद के सेहा गांव में हो रहे कार्य का निरीक्षण किया. इस मौके पर चांद के शिविर प्रभारी चंदन कुमार चौहान से कार्यों की जानकारी ली और साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिये. मौके पर रहे एजेंसी के प्रतिनिधि को काम में पारदर्शिता लाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इधर, बंदोबस्त पदाधिकारी मोहम्मद उमैर ने बताया कि भूमि सर्वेक्षण के लिए चिह्नित सभी ग्राम पंचायत में भूमि त्रिसीमाना का कार्य किया जा रहा है. अपील करते हुए कहा कि त्रिसीमाना कार्य के दौरान ग्रामीण उपस्थित रहें, ताकि पारदर्शिता बनी रहे. इस दौरान बंदोबस्त पदाधिकारी सतीश कुमार और राजस्व अधिकारी से ओमप्रकाश गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

किसानों की आमदनी

किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार को क्या करना चाहिए


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub