19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

करजांव में नशा मुक्ति पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित

युवाओं में जागरूकता फैलाने को कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हुई भागीदारी.

भभुआ

सदर.

मेरा युवा भारत, कैमूर की ओर से युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में चैनपुर प्रखंड के करजांव में मंगलवार को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत भाषण एवं नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच ऋषि मुनि बिंद ने की, जबकि मुख्य अतिथि करजांव के मुखिया राधेश्याम पाल थे. जिला युवा अधिकारी सुशील करोलिया ने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान का संचालन एक से 31 अगस्त 2025 तक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, भारत सरकार के दिशा-निर्देशानुसार किया जा रहा है. इस अवधि में जिले के विभिन्न प्रखंडों में संबद्ध युवा मंडल एवं महिला मंडल द्वारा जागरूकता गतिविधियां आयोजित होंगी. भाषण प्रतियोगिता में सौफीना खातून ने प्रथम, खुशी कुमारी ने द्वितीय, सोनम कुमारी ने तृतीय और आंचल कुमारी ने चौथा स्थान प्राप्त किया. नारा लेखन प्रतियोगिता में दीक्षा कुमारी प्रथम, शहंशाह आलम द्वितीय एवं रूबी खातून तृतीय स्थान पर रहीं. कार्यक्रम में प्रखंड चैनपुर के माय भारत यूथ वॉलंटियर शिव चंद कुमार, क्लब अध्यक्ष प्रदुमन कुमार, सचिव नीतीश कुमार, कोषाध्यक्ष तेजबली बिंद, सूरज कुमार, अरुण निषाद, सत्यम कुमार, सत्येंद्र कुमार, सुखारी बिंद सहित जिले भर के युवा मंडल एवं महिला मंडल के सदस्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel