शिकायत के बाद भी नहीं हुई मरम्मत, वार्ड पांच के महादलित टोले के लोग परेशान रामगढ़. नगर पंचायत के वार्ड पांच स्थित महादलित टोले में लगे नलजल का पाइन पिछले छह माह से टूटा रहने से पानी लोगाें के घरों के नलों के बजाय नाले में गिर कर बेकार हो रहा है, जिसे कोई देखने वाला नहीं है. जबकि, पीने के पानी को लेकर इस समस्या के समाधान के लिए ग्रामीण वार्ड पार्षद से लेकर सभापति तक गुहार लगा चुके हैं, किंतु समस्या का समाधान अब तक नहीं हो सका है. वार्ड पांच के रहने शिक्षक मनोज कुमार, राम अवध राम, प्रेम राम, सुदर्शन राम, पौलुस राम, राम अवतार राम, सीमा देवी, मुनिया देवी ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा टूटे पाइप की शिकायत चेयरमैन व वार्ड पार्षद कमला तिवारी से कई बार की गयी. ग्रामीणों द्वारा लिखित में भी नगर पंचायत कार्यालय के बड़ा बाबू को आवेदन दिया गया है, किंतु इसकी मरम्मत आज तक नहीं करायी गयी, जिससे पीने के पानी को लेकर ग्रामिणों को काफी मुश्किलों को सामना करना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

