निशान सिंह स्टेडियम में क्लस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन विभिन्न खेलों में खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन कुदरा. मेरा युवा भारत अभियान के अंतर्गत क्लस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का दो दिवसीय आयोजन रविवार व सोमवार को निशान सिंह स्टेडियम में किया गया. इस प्रतियोगिता में कुदरा व मोहनिया प्रखंड के युवाओं व युवतियों ने उत्साह, अनुशासन व खेल भावना के साथ सहभागिता की. कार्यक्रम में फुटबॉल टीम के सचिव शंकर सिंह अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. इस अवसर पर खेल प्रेमी वक्ताओं ने कहा कि खेल केवल शारीरिक विकास का माध्यम नहीं है, बल्कि चरित्र निर्माण, अनुशासन, नेतृत्व व राष्ट्र भक्ति के संस्कारों का सशक्त साधन है.प्रतियोगिता में फुटबॉल पुरुष, कबड्डी महिला, दौड़ 100, 200 व 400 मीटर पुरुष व महिला तथा तैराकी पुरुष व महिला जैसे खेल शामिल किये गये. 400 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान रवि कुमार, द्वितीय रंजन कुमार व तृतीय छंगुर कुमार ने प्राप्त किया. 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में सत्यम कुमार प्रथम, मनु कुमार द्वितीय व निरंजन पासवान तृतीय स्थान पर रहे. 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में रीना कुमारी प्रथम, नंदनी कुमारी द्वितीय व रागिनी कुमारी तृतीय स्थान पर रही. 200 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में प्रथम स्थान काजल तिवारी, द्वितीय संध्या कुमारी व तृतीय प्रीति कुमारी ने हासिल किया. विभिन्न खेल टीमों के बीच बढ़ी प्रतिस्पर्धा बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में सेमीफाइनल तक का सफर तय करते हुए लालापुर व फकराबाद की टीमें पहुंच चुकी हैं. पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता में शानदार मुकाबलों के बाद कुदरा व बैजनाथपुर की टीमें फाइनल में आमने-सामने होंगी, जिसे लेकर खेलप्रेमियों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है. आयोजन के सफल संचालन में आयोजक क्लब सचिव वैभव सिंह के साथ स्वयंसेवक निरंजन कुमार, अरुण तिवारी व राकेश गोंड मोहनिया का उल्लेखनीय योगदान रहा. आयोजन मंडल के सदस्यों ने बताया कि खेल प्रतियोगिता राष्ट्र निर्माण की दिशा में अहम साबित होगी. मेरा युवा भारत अभियान का उद्देश्य ग्रामीण अंचलों के युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली, सकारात्मक ऊर्जा व संगठित शक्ति से जोड़ना है. यह खेलकूद प्रतियोगिता उसी विचार का जीवंत उदाहरण है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

