रघुनाथपुर के बधार की घटना, किसान को हुआ हजारों का नुकसान कर्मनाशा. दुर्गावती थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर मौजा स्थित चैंबर के पास से एक सप्ताह पहले चोरी हुई बाइक को चोरों ने पुआल के ढेर में छुपा कर रखा था. बाद में चोरों ने पुआल सहित मोटरसाइकिल को जला दिया. सोमवार की सुबह जब ग्रामीण खेत की तरफ गये तो पुआल का ढेर धूं-धूंकर जल रहा था, उसी ढेर में बाइक भी जल गयी. गौरतलब है कि 22 दिसंबर की शाम सोहपुर गांव निवासी शिवचरण यादव की बाइक पंचर हो गयी थी. इसके बाद उन्होंने रघुनाथपुर मौजा स्थित चैंबर के पास बाइक खड़ी कर घर चले गये थे. इसी दौरान अज्ञात चोर बाइक चुरा कर भाग गये. घटना के बाद बाइक स्वामी शिवचरण यादव ने दुर्गावती थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी थी. इसी बीच सोमवार की सुबह चोरी हुई बाइक रघुनाथपुर के सिवान में पुआल के ढेर में जली हुई मिली. पुआल भी पूरी तरह जलकर खाक हो गया, जिससे एक किसान को हजारों रुपये के पुआल का नुकसान हुआ है. बताया गया है कि शिवचरण यादव ने अपनी बाइक को रघुनाथपुर निवासी मनोज यादव को बेच दी थी, लेकिन बाइक अभी मनोज यादव के नाम पर ट्रांसफर नहीं हुई थी. इसी कारण बाइक चोरी का आवेदन शिवचरण यादव द्वारा ही दिया गया था. बाइक व पुआल जलने की सूचना पाकर पुआल के ढेर के पास ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. इसके बाद 112 पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना पाकर 112 पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

