आठ दिन पहले भी दानपेटी व घंटा चोरी, ग्रामीणों में आक्रोश
दुर्गावती.
थाना क्षेत्र के ईसीपुर गांव स्थित काली माता मंदिर से एक बार फिर चोरी की घटना सामने आयी है. रविवार की रात अज्ञात चोरों ने मंदिर के गेट की कुंडी काटकर पितल का बड़ा घंटा चुरा लिया. घटना की जानकारी सोमवार की सुबह तब हुई जब ग्रामीण मंदिर पहुंचे. ग्रामीण राजु कुमार, राजन पांडेय समेत अन्य लोगों ने बताया कि गांव के पूर्वी छोर पर स्थित यह प्राचीन मंदिर लगातार चोरों के निशाने पर है. मंदिर में आठ दिन पूर्व यानी 6 सितंबर की रात भी अज्ञात चोरों ने दान पेटी, घंटा व अन्य सामान की चोरी कर ली थी. सूचना मिलने पर पुलिस गांव पहुंची और मंदिर परिसर की जांच की. ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में हुई चोरी की घटना का उद्भेदन अब तक नहीं हुआ है, वहीं बेखौफ चोरों ने फिर से वारदात को अंजाम देकर पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़ा कर दिया है. इस मंदिर से चोरी की यह चौथी घटना बताई जा रही है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश और भय दोनों व्याप्त है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

